Viral Video amazing unique bread wedding invitations people like the idea – कपल ने शादी के न्यौता भेजने के लिए चुना अनूठा तरीका, कागज के कार्ड की जगह भेज दी खाने की ये चीज़!

Last Updated:

वायरल वीडियो में एक कपल ने शादी का न्यौता देने के लिए बहुत ही अनूठा तरीका निकाला. उन्होंने कागज पर छपवा कर न्यौता भेजने की जगह ब्रेड से बने शादी के न्यौते भेजे, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. यह अनोखा आइडिया मे…और पढ़ें

कपल ने शादी के न्यौता भेजने के लिए चुना अनूठा तरीका, भेज दी खाने की ये चीज़!

कपल ने न्यौते के लिए एक खाने की चीज़ को चुना जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया है. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • कपल ने ब्रेड से बने शादी के न्यौते भेजे
  • ब्रेड के न्यौते कागज के न्योतों से सस्ते पड़े
  • सोशल मीडिया पर ब्रेड के न्यौते वायरल हुए

आजकल शादी के न्यौते पर छपने कार्ड में कई तरह के अनूठेपन देखने को मिल रहे हैं. कई रईस लोग तो शादी कार्ड एक बॉक्स के रूप में छपवाते हैं जिसमें न्यौते के पत्रिका के साथ मिठाई, शराब या अन्य प्रकार के तोहफे भी देखने को मिलते हैं.  वहीं कई अनोखी बातें लिखवा कर भी वेडिंग कार्ड को अनूठा बनाने की कोशिश करते हैं. वहीं फिलीपींस के जजमिन रेयेस और मिगुएल सोटो ने कुछ अलग करने का फैसला किया. इनका अनोखा आइडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जहां उन्होंने ब्रेड से बने न्यौते भेजे और मेहमानों को यह इतना पसंद आया कि लोग इसे खुद के लिए इंस्पिरेशन मान रहे हैं.

क्या था यह अनोखा आइडिया?
जजमिन रेयेस ने टिकटॉक पर शेयर किया, “मैं चाहती थी कि शादी का अनुभव न्यौतों से ही शुरू हो, और हम कुछ ऐसा चाहते थे जो सिर्फ कागज से अलग हो.” उन्होंने बताया कि वे कागज के न्यौते फेंक देते थे या भूल जाते थे, जो संसाधनों की बर्बादी लगती थी. इसलिए डिजाइन कंपनी ब्राइडल ब्रांडबुक की मदद से उन्होंने मनीला के डैनियल बेकरी से ब्रेड के न्यौते भेजे.

किस तरह का था इन्विटेशन
हर न्यौता एक लंबी सफेद ब्रेड थी, जिस पर शादी के लोगो को स्टैम्प किया गया था और इसे प्लास्टिक में लपेटा गया ताकि लोगो दिखाई दे. न्यौते में आमतौर पर शामिल जानकारी, जैसे तारीख, स्थान, ड्रेस कोड, आरएसवीपी कैसे करें और वेबसाइट का क्यूआर कोड, को पैकेजिंग के कार्डबोर्ड हिस्से पर छापा गया था.

Related Content

Photos: Brooklyn Bridge tragedy prompts search and rescue operations, four critical among 19 injured

Strangers find love in stranded cruise ship now on world tour honeymoon – दुनिया की सैर को निकलते समय अजबनबी थे दो शख्स, 4 महीनों के लिए फंसा क्रूज, तब बनी अनूठी प्रेम कहानी!

Pause in India-Pakistan hostilities to continue: Army official

Leave a Comment