Last Updated:
पिता-बेटी के प्यार का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बेटी अपने पिता को ऑफिस जाने से रोक रही है. वीडियो को 48 लाख व्यूज मिल चुके हैं और लोग इसे देखकर भावुक हो रहे हैं.

पिता-बेटी का ये वीडियो दिल जीत ले रहा है. (फोटो: Instagram/pubity)
यूं तो एक पिता कभी भी अपने बच्चों में फर्क नहीं करता, पर एक बात साफ है कि पिता बेटों से ज्यादा बेटियों से प्यार करता है. बेटियां भी अपने पिता पर जान छिड़कती हैं, उनके लिए पिता पहले सुपरहीरो होते हैं. बचपन से ही वो पिता से इतनी घुली-मिली रहती हैं कि उन्हें खुद से दूर जाने देने को तैयार ही नहीं होतीं. ऐसा ही हाल एक छोटी बच्ची का देखने को मिल रहा है जिसके पिता ऑफिस जाने को तैयार हैं, मगर उसने उनकी टाई पकड़ रखी है और छोड़ने का नाम नहीं ले रही. पिता-बेटी का ये क्यूट वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है.
इंस्टाग्राम अकाउंट @pubity पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक पिता और बेटी के बीच का प्यार दिखाया गया है. वायरल वीडियो में एक शख्स अपनी बेटी को गोद में उठाकर प्यार करता है और फिर ऑफिस जाने लगता है, पर बेटी उसकी टाई पकड़ लेती है और उसे जाने ही नहीं देती है. पिता के लिए उसकी बेटी एक नन्ही परी जैसी होती है वहीं बेटी के लिए पिता, दोस्त और सुपरहीरो जैसा होता है. यूं तो बच्चे अपनी मां से ज्यादा नजदीक महसूस करते हैं, मगर पिता के लिए उनके मन में अलग ही प्यार होता है.
Leave a Comment