‘रावण की सेना!’ मेट्रो आने से पहले प्लेटफॉर्म पर लड़कियों ने किया भद्दा डांस, बच्चों का भी नहीं रखा ध्यान!

Last Updated:

दिल्ली मेट्रो में दो लड़कियों के डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं. लोग मेट्रो में ऐसी हरकतों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

'रावण की सेना!' मेट्रो आने से पहले प्लेटफॉर्म पर लड़कियों ने किया भद्दा डांस!

लड़कियों के आपत्तिजनक डांस को देखकर लोग भड़क रहे हैं. (फोटो: Twitter/DeepikaBhardwaj)

दिल्ली मेट्रो अब कंटेंट बनाने का एक साधन बन चुकी है. आपको वहां लोग नाचते-गाते नजर आ जाएंगे. कई बार तो लोग इतना लड़ते-झगड़ते हैं कि उनके वीडियोज भी वायरल हो जाते हैं. लोग ये भी नहीं सोचते कि उनकी ऐसी हरकतों का बच्चों पर क्या असर पड़ेगा जो मेट्रो में सफर करते हैं. हाल ही में दो लड़कियों ने भी मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ही ट्रेन आने से पहले नाचना शुरू कर दिया. उनका डांस लोगों को काफी भद्दा लग रहा है, उन्होंने वहां खड़े बच्चों का भी ध्यान नहीं रखा. इस वजह से कई लोगों ने तो लड़कियों को रावण की सेना बता दी!

दिल्ली मेट्रो में डांस रील्स बनाने को लेकर एक नया विवाद सामने आया है, जहां कुछ युवतियां मेट्रो स्टेशन पर डांस करती हुई देखी गईं. यह वीडियो एक्स पर डीपिका नारायण भारद्वाज द्वारा 16 मई, 2025 को साझा किया गया, जिसने सोशल मीडिया पर काफी ध्यान आकर्षित किया. वीडियो में दो युवतियां, एक लाल और दूसरी काली पोशाक में, मेट्रो प्लेटफॉर्म पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं, जबकि आसपास के यात्री उन्हें देख रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “मूर्ख महिलाएं नाबालिगों को भी ऐसे भद्दे प्रदर्शन में शामिल करने से नहीं हिचकिचा रही हैं. मैं सोचती हूं कि दिल्ली मेट्रो क्यों कोई कार्रवाई नहीं कर रही है!”

Related Content

The hobby of this Bhojpur landlord who keeps 25 elephants and 400 horses is discussed from Uttar Pradesh to Punjab

Congress hails Indira Gandhi’s decisive leadership on first Nuclear test anniversary

Photos: Brooklyn Bridge tragedy prompts search and rescue operations, four critical among 19 injured

Leave a Comment