Last Updated:
सोशल मीडिया पर एक महिला ने अपनी कमाई का बेहद घिनौना तरीका लोगों के साथ शेयर किया. लड़की दूसरे लोगों के ऊपर पॉटी कर पैसे कमाती है. हैरानी की बात है कि एक बार ऐसा करने के बदले लोग लड़की को दो सौ डॉलर यानी करीब सत्र…और पढ़ें

खुद पर पॉटी करवाने के लिए लोग करते हैं संपर्क (इमेज- फाइल फोटो)
आज के दौर में सोशल मीडिया ने लोगों को कमाई के नए-नए रास्ते दिखाए हैं. कोई अपने हुनर से पैसे कमा रहा है तो कोई अजीबोगरीब तरीकों से. लेकिन हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया. एक महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी कमाई का ऐसा घिनौना तरीका शेयर किया, जिसे सुनकर लोग दंग रह गए. ये लड़की दूसरों पर पॉटी करके हर बार 17 हजार रुपये कमा रही है. जी हां, आपने सही पढ़ा! और तो और अगर उसका पेट खराब हो, तो उसे बोनस भी मिलता है. आखिर क्या है ये पूरा माजरा?
इस महिला का नाम (काल्पनिक तौर पर) रिया है, जो विदेश में रहती है. रिया ने हाल ही में एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी इस अनोखी कमाई का खुलासा किया. उसने बताया कि वो एक खास तरह की सर्विस देती है, जिसमें क्लाइंट्स उसे अपने ऊपर पॉटी करने के लिए पैसे देते हैं. एक बार की इस सर्विस के लिए लोग 200 डॉलर यानी करीब 17 हजार रुपये चुकाते हैं. रिया के मुताबिक, ये काम सुनने में जितना अजीब लगता है, उतना ही मुनाफे वाला भी है. उसने बताया कि महीने में वो 10-15 क्लाइंट्स को सर्विस देती है, जिससे उसकी कमाई लाखों में पहुंच जाती है.
खास फेटिश से जुड़ा है मामला
रिया का कहना है कि ये सब कुछ एक खास तरह की फेटिश (fetish) से जुड़ा है, जो कुछ लोगों में पाई जाती है. सोशल मीडिया पर इस तरह की डिमांड को देखकर उसने इस बिजनेस को शुरू किया. उसने एक वेबसाइट बनाई, जहां क्लाइंट्स उससे संपर्क करते हैं. हैरानी की बात ये है कि अगर रिया का पेट खराब हो और सर्विस के दौरान ज्यादा मात्रा में मल निकले, तो क्लाइंट्स उसे अतिरिक्त बोनस देते हैं. रिया ने हंसते हुए बताया, “पेट खराब होना मेरे लिए लॉटरी लगने जैसा है.”
हैरान रह गए लोग
सोशल मीडिया पर रिया की इस पोस्ट ने तहलका मचा दिया. कुछ लोग इसे घिनौना बता रहे हैं तो कुछ इसे कमाई का एक अनोखा तरीका मान रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, “ये तो हद हो गई! लोग पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं.” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “अगर लोग इसके लिए पैसे दे रहे हैं, तो इसमें गलत क्या है? हर किसी की पसंद अलग होती है.” इस पोस्ट को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और ये वायरल हो चुकी है.
Leave a Comment