हाथियों की Z+ सिक्योरिटी! नदी में नहाते दिखे बच्चे, झुंड करने लगा सुरक्षा, दिल छू लेगा ये वीडियो

Last Updated:

हाथियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे बच्चों को घेरकर उनकी सुरक्षा करते दिख रहे हैं. आईएफएस अधिकारी रमेश पांडे ने इसे साझा किया. वीडियो में हाथियों का प्यार और देखभाल दिखती है.

हाथियों की Z+ सिक्योरिटी! नदी में नहाते दिखे बच्चे झुंड करने लगा सुरक्षा!

हाथियों से जुड़ा ये क्यूट वीडियो चर्चा में है. (फोटो: Twitter/rameshpandeyifs)

इंसानों को लगता है कि सिर्फ उन्हीं के अंदर प्यार की भावना होती है. पर ऐसा नहीं है. जानवरों में भी प्रेम होता है, जो वो अपने बच्चों को दिखाते हैं और उसी के जरिए उनकी देखभाल करते हैं. इन दिनों हाथियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी नदी में नहाते नजर आ रहे हैं. बीच में बच्चे मौजूद हैं जो मौज-मस्ती कर रहे हैं, पर जो बड़े हाथी हैं, संभवतया बच्चों की मां, नानी, या मौसी, वो उनकी रक्षा करने के लिए उन्हें घेरकर खड़ी हुई हैं. इसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे ये Z+ सिक्योरिटी है, जो सम्मानित लोगों को दी जाती है.

एक्स पर पोस्ट किया गया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हाथियों का एक समूह पानी में खेलते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो को रमेश पांडे, जो भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के अधिकारी हैं, ने 11 मई, 2025 को साझा किया. वीडियो में एक छोटा सा हाथी, जिसे उसकी मां, नानी और अन्य रिश्तेदारों ने घेर रखा है, पानी में मस्ती करता हुआ नजर आता है. पांडे ने कैप्शन में लिखा, “यह हाथियों द्वारा अपने बच्चों को दी गई एक और तरह की जेड प्लस सुरक्षा है. पानी में खेलता हुआ बच्चा नानी, मां और मौसियों द्वारा घेरा गया है और उनकी देखभाल में है.”

Related Content

TN government lists out achievements in agri, dairy, fisheries sectors

couple of 2 females want their name on birth certificate filing petition over dispute – महिला जोड़े में से एक बनी मां, दोनों का नहीं आ सका जन्म प्रमाणपत्र में नाम, अब कानूनी लड़ाई की तैयारी!

‘We broke a wall to get in’: men returning from namaz turn saviours in Hyderabad blaze

Leave a Comment