Last Updated:
एंजिला और जियान ने क्रूज पर साथ में सफर शुरू किया था. लेकिन तब वे एक दूसरे को जानते तक नहीं थे. उनकी मुलाकात तब हुई जब क्रूस चार महीनों के लिए एक शहर में फंस गया. मुलाकातें होने पर दोनों दोस्त बने और जल्दी ही …और पढ़ें

एंजेला और जियान क्रूज़ के फंसने के बाद ही पहली बार मिले थे. (तस्वीर: Instagram)
हाइलाइट्स
- एंजिला और जियान की क्रूज पर हुई मुलाकात प्यार में बदली
- चार महीने तक फंसे रहने के बाद दोनों ने सगाई और शादी की
- अब वे विश्व भ्रमण पर हनीमून मना रहे हैं
Two strangers find their love in trapped cruise: कहते है कि सभी को अपना प्यार नहीं मिलता है. पर जिन्हें मिलता है, उन्हें कई बार बहुत ही रोमांचक तरीके भी मिल जाता है. या ऐसे हालात में मिलता है जिसमें प्यार मिलने की कतई उम्मीद नहीं होती है. कभी-कभी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल ऐसी घटनाओं से ही पैदा हो जाते हैं जिनमें कोई उम्मीद ना हो. एंजिला हार्सानी और जियान पेरोनी के साथ ऐसा ही कुछ हुआ. दोनों एक क्रूज जहाज के खराब होने की वजह से बेलफास्ट में चार महीने तक फंसे रहे. लेकिन इस हादसे ने उन्हें न केवल एक-दूसरे का साथ दिया, बल्कि एक ऐसी प्रेम कहानी शुरू की, जो अब वर्ल्ड टूर पर हनीमून के रूप ले चुकी है.
फंस गया जहाज
मई 2024 में, एंजिला और जियान विला वी ओडिसी नामक क्रूज जहाज पर सवार होने वाले थे, जो तीन साल की दुनिया की सैर पर निकलने वाला था. लेकिन जहाज के रडर स्टॉक्स में खराबी आ गई, और यह बेलफास्ट में रुक गया. सैकड़ों यात्रियों के साथ, एंजिला और जियान भी चार महीने तक शहर में फंसे रहे. लेकिन इस बाधा ने उनकी जिंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया.
पहले हुई दोस्ती फिर प्यार
अगस्त 2024 में, जहाज की मरम्मत के दौरान, दोनों की मुलाकात हुई. यात्रियों को दिन में शहर जाकर होटल में रिमोट काम करने की इजाजत थी, इसलिए एंजिला और जियान अक्सर एक साथ किनारे तक आने-जाने लगे. इस दौरान उनकी दोस्ती गहरी होती गई, और जल्द ही यह दोस्ती प्यार में बदल गई. कुछ ही हफ्तों में, जियान ने बेलफास्ट की लेगन नदी के किनारे एंजिला को प्रपोज कर दिया.
एंजेला और जियान ने इसी क्रूज़ पर शादी की और उसी पर हनीमून भी मना रहे हैं. (तस्वीर: Instagram)
जहाज पर ही शादी का फैसला
एंजिला ने बीबीसी को बताया, “सगाई के बाद, जियान ने इतनी सच्चाई से मेरी ओर देखा और कहा, ‘हनी, मैं तुम्हें हमारे हनीमून के लिए वर्ल्ड क्रूज पर ले जाऊंगा.’” यह मजाक नहीं था, क्योंकि जहाज जल्द ही अपनी लंबी यात्रा के लिए तैयार हो गया. जैसे ही जहाज ने फिर से समुद्र की राह पकड़ी, दोनों ने फैसला किया कि वे इसी जहाज पर शादी करेंगे.
दोस्त और परिवारवाले भी हुए शामिल
उनकी शादी को खास बनाने के लिए उनके परिवार वाले कोस्टा रिका पहुंचे, जहां जहाज उस समय रुका हुआ था. जहाज के कप्तान ने समारोह की अगुवाई की, और एंजिला एक ऐसे गलियारे से गुजरीं, जिस पर “बेलफास्ट से हमेशा के लिए” लिखा था. यह छोटा सा समारोह उनके दोस्तों और परिवार के साथ बेहद खास रहा.
Leave a Comment