Last Updated:
Most unlucky man in history: आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप धरती का सबसे बदकिस्मत इंसान कह सकते हैं. जिंदा रहते हुए इस शख्स पर 3 बार आसमानी बिजली गिरी. जिंदगी नर्क हो गई. लेकिन मरन…और पढ़ें

Most unlucky man in history: बारिश का जब मौसम होता है, तब आसमान में काले बादल, ठंडी हवाएं और बिजली कड़कने की आवाज चारों तरफ गूंजती है. कई बार हम सोचते हैं कि अगर आसमानी बिजली गिर जाए तो क्या होगा? साफ तौर पर मौत निश्चित है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके ऊपर एक-दो बार नहीं, बल्कि कई बार आसमानी बिजली गिरी. वो जहां जाता था, बिजली मानो उसका पीछा करती. उस शख्स का नाम था वाल्टर समरफोर्ड. पेशे से ब्रिटिश सैनिक वाल्टर की कहानी आज भी लोगों को डरा देती है. इसे बदकिस्मती नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे, जिसकी वजह वो दुनियाभर में आज भी फेमस है.
बता दें कि ब्रिटेन के रहने वाले वाल्टर सेना में अफसर थे. 1918 में पहले विश्व युद्ध के दौरान वो बेल्जियम में तैनात थे. एक दिन घुड़सवारी करते वक्त अचानक आसमानी बिजली उन पर गिर पड़ी. हादसा इतना भयानक था कि उनकी कमर से नीचे का हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया. कई महीनों तक वो बिस्तर पर रहे, लेकिन हिम्मत नहीं हारी और ठीक हो गए. मगर इस हादसे के बाद उन्हें सेना से रिटायर कर दिया गया. सबने सोचा कि अब उनकी जिंदगी शायद सामान्य हो जाएगी, लेकिन बिजली ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. वाल्टर ने नई शुरुआत के लिए कनाडा का रुख किया. लेकिन वहां पर भी उनकी किस्मत खराब निकली. साल 1924 में एक दिन वो मछली पकड़ने गए, तभी उनके ऊपर फिर से आसमानी बिजली गिरी. इस बार उनके शरीर का दाहिना हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया. लेकिन एक बार फिर वो ठीक होने की जद्दोजहद में लग गए.
आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन 6 साल बाद यानी 1930 में वाल्टर को तीसरी बार बिजली ने अपना निशाना बनाया. इस बार हादसा इतना गंभीर था कि दो साल बाद वाल्टर की मौत हो गई. लेकिन हैरानी की बात ये है कि मरने के बाद भी बिजली ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. 1936 में वाल्टर की कब्र पर आसमानी बिजली गिरी और उसे तहस-नहस कर दिया. लोगों का कहना है कि हर 6 साल में बिजली उनकी कब्र को निशाना बनाती है और ये सिलसिला आज तक चल रहा है. सोशल मीडिया पर वाल्टर की ये कहानी खूब वायरल हो रही है. लोग हैरान हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है. एक यूजर ने लिखा, “ये किस्मत है या कोई श्राप? मरने के बाद भी बिजली ने पीछा नहीं छोड़ा!” कुछ लोग इसे मजाक में ले रहे हैं, “लगता है वाल्टर को बिजली से प्यार हो गया था, तभी तो बार-बार मिलने आती थी.”
हालांकि, कुछ लोगों ने इस कहानी की सच्चाई पर सवाल उठाए, “क्या सच में ऐसा हुआ होगा? ये तो किसी डरावनी फिल्म की स्क्रिप्ट लगती है.”बता दें कि वाल्टर की कहानी ने आसमानी बिजली को लेकर लोगों में डर और कौतूहल दोनों बढ़ा दिए हैं. कुछ लोग कहते हैं कि शायद वो किसी अजीब ऊर्जा को आकर्षित करता था, लेकिन वैज्ञानिक इसे महज इत्तेफाक मानते हैं. फिर भी, हर 6 साल में उनकी कब्र पर बिजली गिरना किसी रहस्य से कम नहीं है. बारिश के मौसम में जब बिजली कड़कती है, तो वाल्टर की कहानी सुनकर लोग सिहर उठते हैं. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं, “अगर वाल्टर की किस्मत ऐसी थी, तो हमें भी सावधान रहना चाहिए.” ये कहानी न सिर्फ वाल्टर की बदकिस्मती को बयां करती है, बल्कि हमें प्रकृति की ताकत का एहसास भी दिलाती है.

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, …और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, … और पढ़ें
Leave a Comment