Last Updated:
एक शादी में दुल्हन ने वरमाला के दौरान दूल्हे के हाथ पर थूक दिया, वायरल वीडियो ने हंगामा मचा दिया. लोग कह रहे हैं, “ये बदतमीजी की हद है!” सोशल मीडिया पर गुस्सा, कुछ का मानना है शादी जबरदस्ती हुई होगी. वीडियो असल…और पढ़ें

लड़की की हरकत देखकर लोग भड़क गए. (फोटो: Instagram/@ShivamYadavjii)
आजकल सोशल मीडिया पर शादियों से जुडे़ रोचक वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. कई में दूल्हा-दुल्हन अजीबोगरीब हरकतें करते नजर आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो चर्चा में है, जिसमें एक दुल्हन न ऐसी घिनौनी हरकत की कि उसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. दरअसल, दुल्हन स्टेज पर चढ़ रही थी, तभी दूल्हा उसे हाथ देकर ऊपर बुलाने लगा. इसके बाद दुल्हन ने उसके हाथ पर थूक दिया.
12 मई को हुई एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. इस शादी में कुछ ऐसा हुआ कि लोग हैरान रह गए. 10 सेकंड के इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही दूल्हा, वरमाला के दौरान दुल्हन का हाथ पकड़ने के लिए अपना हाथ बढ़ाता है, दुल्हन उसके हाथ पर थूक देती है. ये देखकर वहां मौजूद मेहमानों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर देखने वाले लोग भी सन्न रह गए. किसी ने सोचा भी नहीं था कि शादी का इतना पवित्र मौका इस तरह की हरकत का गवाह बनेगा. वीडियो की सच्चाई साफ नहीं है, क्या ये असली है या स्क्रिप्टेड, ये कोई नहीं जानता. इसकी लोकेशन भी अज्ञात है, लेकिन वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ये घटना 12 मई को हुई.
वरमाला के समय लड़की का हाथ थामने के लिए जैसे ही लड़के ने हाथ आगे बढ़ाया लड़की ने हाथ पर थूक दिया ,
अगर लड़की शादी से खुश नहीं थी तो इतना बखीरा खड़ा करने की क्या जरूरत थी ,
लड़के की कितनी बेज़्जती हुई होगी ,क्या लगता इसके बाद लड़के ने शादी की होगी?pic.twitter.com/uRi1LX9TBO
— Shivam Yadav (@ShivamYadavjii) May 14, 2025
Leave a Comment