जिम में नहीं, घर के बगीचे में प्रैक्टिस करता है ये पॉवरलिफ्टर, दुनिया का सबसे ताकतवर मर्द बनने की चाह!

Last Updated:

ब्रिटिश स्ट्रॉन्गमैन एंड्रयू फ्लिन 2025 में विश्व के सबसे ताकतवर पुरुष प्रतियोगिता में पहली बार भाग ले रहे हैं. वे बीते कई सालों से बहुत सी प्रतियोगिताओं में शीर्ष पर आ रहे हैं. वे नियमित रूप से जिम नहीं जाते ह…और पढ़ें

जिम नहीं जाता ये पॉवरलिफ्टर, दुनिया का सबसे ताकतवर मर्द बनने की चाह!

एंड्रयू फ्लिन पिछले कई सालों से स्ट्रॉनमैन संबंधी प्रतियोगिताओं में शीर्ष स्थान पाए हैं. (तस्वीर: Instagram)

हाइलाइट्स

  • एंड्रयू फ्लिन 2025 में विश्व के सबसे ताकतवर पुरुष प्रतियोगिता में भाग लेंगे
  • फ्लिन घर के बगीचे में ही प्रैक्टिस करते हैं, जिम नहीं जाते
  • फ्लिन अपने परिवार को प्राथमिकता देते हैं और उनके साथ समय बिताते हैं

दुनिया में खुद को ताकतवर साबित करने के लिए कुछ प्रतियोगिताओं को जीतना जरूरी होता है. इसके लिए बहुत कसरत और प्रैक्टिस करनी पड़ती है. जाहिर है, इसके लिए जिम जाना जरूरी माना जाता है. पर एक शख्स ने साबित किया है कि जिम जाना जरूरी नहीं है. यूके के सबसे ताकतवर पुरुष की प्रतियोगिता में पिछले कुछ सालों में शीर्ष 10 में जगह बनाने वाले एंड्रयू फ्लिन ने विश्व के सबसे ताकतवर पुरुष प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया है. खास बात ये है कि वे नियमित जिम नहीं जाकर घर के बगीचे में ही प्रैक्टिस करते हैं.

कई प्रतियोगिताओं में शीर्ष स्थानों पर
ब्रिटिश स्ट्रॉन्गमैन और पावरलिफ्टर एंड्रयू फ्लिन 2025 में विश्व के सबसे ताकतवर पुरुष प्रतियोगिता में अपनी पहली धमाकेदार शुरुआत कर रहे हैं. वे सैक्रामेंटो, कैलिफोर्निया में 15 मई से शुरू हुए इस प्रतियोगिता के क्वालिफाइंग राउंड में अपनी ताकत और जज्बे का प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने 2021 में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा शुरू की, जब उन्होंने यूके के सबसे ताकतवर पुरुष में सातवां स्थान हासिल किया. इसके बाद, 2023 में चौथा, 2024 और 2025 में तीसरा स्थान प्राप्त कर विश्व के सबसे ताकतवर पुरुष प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया.

फ्लाइंग फ्लिन के नाम से
33 वर्षीय फ्लिन को स्ट्रॉन्गमैन समुदाय में ‘फ्लाइंग फ्लिन’ के नाम से जाना जाता है. उन्होंने अपने दृढ़ संकल्प और अनोखे प्रशिक्षण से इस मुकाम को हासिल किया है. उनका जन्म 12 अप्रैल 1992 को हुआ था. 6 फीट 2 इंच लंबे और 138-142 किलोग्राम वजन वाले फ्लिन वर्तमान में पीसहेवन में रहते हैं. वह साउदर्न रेलवे में मटेरियल्स कंट्रोल के अपने फुलटाइम काम के साथ स्ट्रॉन्गमैन करियर को संतुलित रखते हैं.

Related Content

Jaishankar holds wide-ranging discussions with Dutch counterpart on deepening bilateral partnership

Company To Rehire Humans after AI fails in quality work : स्वीडिश कंपनी क्लार्ना ने AI से छंटनी की, अब फिर से हायरिंग करेगी.

Cyber fraud complaints of over ₹10 lakh, lodged via helpline or portal, to automatically convert into FIRs

Leave a Comment