सुष्मिता सेन जैसी दुल्हन लेकर घर पहुंचा युवक, सास-ससुर ने बना लिया मुंह, बोले – ‘बहू तो सुंदर है लेकिन…’ – Chinese man reach home with sushmita sen like Bride despite family dislike Saas Sasur express not happy weird mismatch

Last Updated:

Weird Wedding : दक्षिण-पश्चिम चीन का एक कपल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. दूल्हा ज़ीहाओ अपनी खूबसूरत गर्लफ्रेंड जियाओयू को लेकर घर पहुंचा. जैसे ही घरवालों ने दुल्हन को देखा तो मुंह बना लिया. दोनों के बीच पिछले दो…और पढ़ें

दुल्हन लेकर घर पहुंचा युवक, सास-ससुर बोले - 'बहू तो सुंदर है लेकिन...'

दूल्हे से दोगुना लंबी दुल्हन का सनसनीखेज खुलासा, बोली – मैं तीन माह की प्रेग्नेंट हूं..

शंघाई. दक्षिण-पश्चिम चीन का एक कपल सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर बेमेल जोड़ी को देखकर बहस छिड़ गई है. इसकी वजह यह है कि दूल्हे की लंबाई 1.68 मीटर है जबकि दुल्हन की लंबाई 2.2 मीटर है. हैबाओ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह कपल चोंगकिंग का रहने वाला है. दूल्हा ज़ीहाओ अपनी गर्लफ्रेंड जियाओयू के साथ पिछले दो वर्षों से रिलेशनशिप में था. उनकी कहानी ने लोगों का ध्यान तब खींचा जब जियाओयू ने सोशल मीडिया पर मई माह की शुरुआत में अपना वीडियो पोस्ट किया. उसने अपने वीडियो में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया वह तीन माह की प्रेग्नेंट है.

तीन साल पहले दोनों की मुलाकात हुई थी. जियाओयू लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग कर रही थी और जीहाओ ने एक प्यारा सा कमेंट किया. दोनों एक दूसरे से चैट करने लगे. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हो गई. ज़ीहाओ ने अपनी अनोखी प्रेम कहानी के बारे में बताया, ‘हम एक-दूसरे के प्रति आकर्षित थे. कुछ समय बाद ही हमने डेटिंग शुरू कर दी.’

जीहाओ ने कहा कि रोजमर्रा की जिंदगी में मेरी गर्लफ्रेंड की हाइट ‘कोई बड़ी बाधा’ नहीं है. शुरुआत से ही हमें इस रिश्ते में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. कई लोगों का मानना ​​था कि हमारी जोड़ी बेमेल है और हम एकदूसरे के लिए नहीं बने हैं.

दिल्ली-NCR से चंद घंटे की दूरी पर हैं ये 3 हिल स्टेशन, खूबसूरती देख दूर हो जाएगी थकान

‘मेरी पत्नी प्रेग्नेंट है, उसका ख्याल रखूंगा’
जीहाओ ने बताया, ‘मेरे परिवार के ज्यादातर सदस्य मेरी पत्नी की लंबाई के कारण उसके साथ डेटिंग करने पर आपत्ति जताते थे लेकिन हम दोनों को अपने प्यार पर भरोसा था. एकदूसरे के प्रति कमिटमेंट था कि हम जीवनभर साथ रहेंगे. अब मेरी पत्नी प्रेग्नेंट है. मैं उसका ख्याल रखूंगा. हम जून में अपनी शादी रजिस्टर कराना चाहते हैं लेकिन वैवाहिक समारोह के बारे में अभी कुछ सोचा नहीं है. मेरी गर्लफ्रेंड ने कहा है कि शादी इतनी जरूरी नहीं है. उसका कहना है कि अगर हम शादी समारोह करेंगे तो भी उसे दिक्कत नहीं है.’

राजस्थान के सबसे ऊंचे गांव में पहली बार पहुंची ऐसी चीज, देखकर झूम उठे लोग, 7 लाख है कीमत

‘सास-ससुर मुझे नापसंद करते हैं’
मई की शुरुआत में एक अन्य वीडियो क्लिप में जियाओयू ने कहा, ‘मैं अपने सास-ससुर से मिलने को लेकर घबराई हुई थी. मुझे पता था कि वो मुझे नापसंद करते हैं. सास-ससुर का प्यार कैसा होता है? मुझे इसका अहसास नहीं था. मैं अपने बच्चे को जन्म देना चाहती हूं. मैं उस पर अपना खूब प्यार जताऊंगी.’

जियाओयू ग्रामीण बैकग्राउंड से हैं. उसका लालन-पालन उसके दादा-दादी ने किया था. चीन के सोशल मीडिया में उसकी प्रेम कहानी छाई हुई है. एक यूजर ने कहा, ‘यह देखकर अच्छा लगा कि वो एकदूसरे से प्यार करते हैं. उनकी खुशियां और प्यार पूरी जिंदगी बना रहे.’

authorimg

Chaturesh Tiwari

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

दुल्हन लेकर घर पहुंचा युवक, सास-ससुर बोले – ‘बहू तो सुंदर है लेकिन…’

Related Content

Company To Rehire Humans after AI fails in quality work : स्वीडिश कंपनी क्लार्ना ने AI से छंटनी की, अब फिर से हायरिंग करेगी.

Cyber fraud complaints of over ₹10 lakh, lodged via helpline or portal, to automatically convert into FIRs

LSG vs SRH, IPL 2025: Pant flop show continues, Lucknow eliminated from playoff race – Action in images

Leave a Comment