Last Updated:
बाबा वेंगा ने 2025 में आर्थिक उथल-पुथल और वैश्विक अस्थिरता की भविष्यवाणी की थी. मौजूदा वैश्विक तनाव और आर्थिक गिरावट उनकी भविष्यवाणी को सच साबित कर रहे हैं.

बाबा वेंगा ने 2025 में दुनिया में आर्थिक तबाही की भविष्यवाणी की है.(Image:News18)
हाइलाइट्स
- बाबा वेंगा ने 2025 में आर्थिक उथल-पुथल की भविष्यवाणी की थी.
- बड़े देशों के बीच तनाव से वैश्विक अर्थव्यवस्था में संकट.
- ट्रेड वार के नतीजे में सप्लाई चेन में रुकावटें और वित्तीय संकट की चिंताएं.
नई दिल्ली. दशकों से, लोग बुल्गारिया की नेत्रहीन रहस्यवादी भविष्यवाणी करने वाली महिला बाबा वेंगा से मोहित और भयभीत दोनों रहे हैं. बाबा वेंगा दुनिया की महत्वपूर्ण घटनाओं की भविष्यवाणी करने की अपनी अनोखी क्षमता के लिए जानी जाती हैं. लेकिन इसके विपरीत उनकी भविष्यवाणियों पर संदेह करने वालों का भी एक मजबूत समुदाय है. अब दुनिया भर में जारी उथल-पुथल के बीच उनकी भविष्यवाणियों को फिर से खंगाला जा रहा है. हाल के दिनों में खासकर युद्ध, आर्थिक टकराव और प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित भविष्यवाणियों को खोजा जा रहा है. इनमें मौजूदा वैश्विक जलवायु में बदलाव की उनकी अशुभ भविष्यवाणी भी शामिल है.
मगर बाबा वंगा की सबसे मशहूर भविष्यवाणी ये है कि 2025 आर्थिक उथल-पुथल का साल साबित होगा. बाबा वंगा ने 2025 में जंग के साथ ही दुनिया भर में आर्थिक गिरावट की भविष्यवाणी की थी. उनकी भविष्यवाणी के मुताबिक भू-राजनीतिक अस्थिरता से वैश्विक बाजारों को अस्थिर करने वाली नीतियों और काम पैदा हो सकते हैं. इसके साथ दुनिया में आर्थिक पतन बढ़ेगा. यह देखते हुए कि दुनिया 2025 में पहले से ही आर्थिक उथल-पुथल का अनुभव कर रही है, बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी और भी अधिक प्रासंगिक हो गई है.
वैश्विक अर्थव्यवस्था में तनाव
बड़े देशों के बीच तनावपूर्ण संबंध पहले से ही वैश्विक अर्थव्यवस्था में तनाव पैदा कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, अमेरिका ने चीन पर बड़े टैरिफ लगाए हैं. इनमें कुछ चीनी आयातों पर 145% शुल्क लगाया गया है. आगामी ट्रेड वार के नतीजे में वैश्विक अर्थव्यवस्था अस्थिर हो गई है, जिससे सप्लाई चेन में रुकावटें आ रही हैं और जल्द ही फाइनेंसियल संकट की चिंताएं बढ़ रही हैं. दुनिया में आर्थिक पतन की बाबा वेंगा की भविष्यवाणी काफी हद तक सच लगती है. यह आर्थिक तनाव वैश्विक स्तर पर अराजकता की उनकी भविष्यवाणी को मान्य बताता है.
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी तो जान गए, पर 1 चीज में बहुत से लोग रहते हैं कन्फ्यूज, क्या आपको पता है जवाब?
अर्थव्यवस्था में पतन
चूँकि वैश्विक अर्थव्यवस्था आपस में इतनी जुड़ी हुई है, इसलिए एक प्रमुख अर्थव्यवस्था में पतन से वैश्विक स्तर पर वित्तीय अस्थिरता फैलने की संभावना है. जब बाजार में उतार-चढ़ाव होता है, महंगाई बढ़ती है, और अधिक देश संरक्षणवादी नीतियां अपनाते हैं, तो हमेशा आर्थिक तबाही की संभावना बनी रहती है. केवल समय ही बताएगा कि 2025 की घटनाएं बाबा वेंगा की अशुभ भविष्यवाणी को साकार करेंगी या वे ऐसा खतरा पैदा करती रहेंगी जो कभी साकार नहीं होगा.
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें
Leave a Comment