शादी में कुत्ते ने निभाई पांव पखारने की रस्म, किसी को अपने डॉगी आई याद, तो किसी ने जताया गहरा अफसोस!

Last Updated:

शादी में दूल्हा-दुल्हन के पांव पखारने की रस्म में कुत्ते को शामिल किया गया. वीडियो एक शख्स ने कुत्ते से पहले दुल्हन के पखरवाए और उसके बाद दूल्हे के पांव छुआए. जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. ज्यादातर लोगों को वीडि…और पढ़ें

शादी में कुत्ते ने निभाई पांव पखारने की रस्म, लोगों को याद आया अपना डॉग!

कुत्ते से पांव पखारने की रस्म कराई गई. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • शादी में कुत्ते ने पांव पखारने की रस्म निभाई
  • कई लोगों को अपना पालतू कुत्ता याद आया
  • कुछ लोगों ने वीडियो को पसंद किया, कुछ ने नापसंद

कुत्ता यूं तो एक बहुत ही समझदार और वफादार जानवर होता है.  लेकिन सभी लोग उसे पंसद नहीं करते हैं. वहीं कई लोग अपने पालतू कुत्ते को  इतना प्यार करते हैं और उन्हें इस तरह से रखते हैं कि देखने वालों को लगता है कि वह तो उनके घर का ही इंसानी सदस्य है.  ऐसे लोग अपने कुत्ते से इंसान की तरह बर्ताव करते हैं. इससे उन लोगों को कोफ्त होती है, जो कुत्ते को पसंद नहीं करते हैं. कई कुत्तों के साथ कुछ तरह के बर्ताव भी बहुत अजीब से लगता हैं. एक वायरल वीडियो में शायद ऐसा ही होता दिखाई दे रहा है, जिसमें शादी की पांव पखारने या पांव पूजने की रस्म को एक कुत्ता अदा करता दिख रहा है.

पांव पखारने की रस्म
वीडियो में हम देखते हैं कि शादी के माहौल में दुल्हा दुल्हन बैठे हैं और उनके आगे हल्दी के पानी की थाली रखी है. दोनों के पैर पीले दिख रहे हैं. साफ पता चल रहा है कि पांव पखारने की रस्म चल रही है. पीछे से ढोलक बज रही है और साथ में महिलाओं के शादी के गीत गाने की आवाजें  भी आ रही हैं.

दुल्हन के पांव पूजे कुत्ते ने
वहीं पास में एक लड़का एक कुत्ते को लिए खड़ा है जिसने उस कुत्ते के पैर पकड़े हुए हैं. हम देखते हैं कि कुत्ते के पैर थाली मे लगे हैं. लड़का पहले कुत्ते के आगे के पैर हल्दी में डुबोता है और उसके पहले दुल्हन के पैर की ओर ले जाता है. इसके बाद दुल्हन उसे प्यार से कुछ खिलाती है और सहलाती है.

Related Content

Tamil Nadu government doctors seek WHO intervention on staffing and pay disparities

देखने में 25 साल की लगती है महिला, जवान लड़के पड़ जाते हैं पीछे, असली उम्र जानकर हो जाते हैं फरार!

Much talk about big infra, Brand Bengaluru, but real achievement is restructuring city governance

Leave a Comment