Last Updated:
गोपालगंज के किसान भेष नारायण सिंह ने करेले की खेती में सीसीटीवी कैमरा और सायरन सिस्टम लगाया है, जिससे फसल की 24 घंटे निगरानी होती है और जानवरों व चोरों से सुरक्षा मिलती है.

करेला के खेत में लगा सीसीटीवी कैमरा
हाइलाइट्स
- किसान ने करेले की खेती में CCTV और सायरन सिस्टम लगाया.
- कैमरा खेत की 24 घंटे निगरानी करता है, सायरन से अलर्ट मिलता है.
- जानवरों और चोरों से फसल की सुरक्षा सुनिश्चित होती है.
गोपालगंज. खेती में आधुनिक तकनीक का उपयोग तो आपने बहुत देखा होगा, लेकिन गोपालगंज के एक किसान ने इसे बिल्कुल अलग स्तर पर पहुंचा दिया है. कुचायकोट प्रखंड के नटवां गांव में किसान भेष नारायण सिंह ने करेले की खेती में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा और सायरन सिस्टम लगाया है, जिससे खेती की निगरानी हाईटेक तरीके से की जा रही है.
इस खेत में एक लोहे के पोल पर रोटेटिंग कैमरा लगाया गया है, जो पूरे खेत की 24 घंटे निगरानी करता है. जैसे ही कोई भारी वस्तु या व्यक्ति खेत में प्रवेश करता है या फसल को छूता है, तो कैमरे के पास लगे सायरन से तेज आवाज निकलती है. यही नहीं, खेत से कुछ दूरी पर स्थित किसान के घर पर भी अलर्ट की सूचना पहुंचती है.
पेड़ छूते ही बजता है सायरन
किसान की यह हाईटेक तकनीक देखने लोकल-18 की टीम भी वहां पहुंची. किसान ने खुद खेत में जाकर इस तकनीक को समझाया. किसान ने जैसे ही करेले का एक पौधा छुआ, सारन तेज आवाज करने लगा. किसान ने बताया कि कैमरा के कारण जानवर और चोरों से फसल की सुरक्षा तो हो ही रही है. अब वे अपने मोटर पंप और अन्य कृषि उपकरण भी बेफिक्री से खेत में छोड़ देते हैं, क्योंकि अगर कोई चोरी की कोशिश करता है तो सायरन तुरंत बज उठता है और उन्हें तुरंत सूचना मिल जाती है.
यह भी पढ़ें- गजब चोर…लड़कियों के अंडर गारमेंट्स की करता था चोरी, 2 साल बाद खुला राज, जानें माजरा
जानवरों से भी हो रही फसल की रक्षा
किसान भेष नारायण सिंह ने बताया कि उनका खेत झरही नदी के किनारे है, जहां नीलगाय और कई जानवर अक्सर फसलों को नुकसान पहुंचाते थे. अब जैसे ही कोई जंगली जानवर खेत में दाखिल होता है तो तेज सायरन बजने लगता है. सायरन की आवाज सुनकर वह जानवर भाग जाते हैं. इस तकनीक से फसल को काफी हद तक सुरक्षित किया जा सका है. किसान ने बताया कि इन कैमरों पर 10,000 से अधिक रुपए खर्च हुए हैं.

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें
Leave a Comment