बदले की कहानी हमें फिल्मों, टीवी सीरिलयल्स और उपन्यास आदि में ज्यादा मिलती हैं. आम जिंदगी में ऐसा कम होता है, हत्या के बदले की गई हत्या भी अपराध की तरह देखा जाता है, इसलिए असल जिंदगी में इस तरह की घटनाएं कम देखने को मिलती हैं. पर हैती में बदले के लिए एक दो नहीं बल्कि 40 हत्याओं का मामला सामने आया है. इसमें एक महिला ने एक गैंग के कुल 40 लोगों को जहर देकर मार दिया क्योंकि गैंग ने उसके परिवार के बाकी सदस्यों की जान ले ली थी.
खास डिश में जहर मिला कर खिलाया
हैती की राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस के केन्सकॉफ जिले में हुई इस घटना ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है. महिला ने अपने परिवार के सदस्यों की हत्या का बदला लेने के लिए 40 गैंगस्टरों को जहरीली गुझिया जैसी डिश खिलाकर मौत के घाट उतार दिया. यह महिला लंबे समय से केन्सकॉफ में गुझिया जैसी एक डिश बेचा करती थी जिसे एंपनाडा और हैती में पैटे कहते हैं. वह एक जानी मानी स्ट्रीट वेंडर थी.
मुफ्त में खिलाए पैटे
40 लोगों को जहर से मारने की वजह से यह घटना चर्चित हो गई है. महिला ने स्थानीय गैंग ‘विव अंसान्म’ के सदस्यों को मुफ्त पैटे देने की पेशकश की. उसने उनसे कहा कि वे उसके मोहल्ले की रक्षा करते हैं, और इसलिए वह उन्हें पैटे दे रही है. पर असल में, यह उसका बदला लेने का सोची समझी योजना का हिस्सा था.
हैती में हिंसा और हत्याएं आम बात है और वहां कई गैंग सक्रिय हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)
हैती में हिंसा और हत्याएं
हैती लंबे समय से हिंसक गैंग्स के चंगुल में है. ये अपराधी बेरहमी से लोगों को आतंकित करते हैं, और कई परिवारों ने इनके हाथों जान गंवाई है. डर के मारे बहुत कम लोग इन गैंग्स के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत कर पाते हैं. लेकिन इस महिला ने न केवल हिम्मत दिखाते हुए एक सनसनीखेज कदम उठाया.
नहीं बच सकी किसी की भी जान
महिला ने अपने पैटे में एक शक्तिशाली औद्योगिक कीटनाशक मिलाया. गैंग के सदस्यों को इसकी भनक तक नहीं लगी, क्योंकि वह कई सालों से उनके बीच पैटे बेच रही थी. पैटे खाने के कुछ ही मिनटों बाद, गैंगस्टरों को तेज पेट दर्द और उल्टियां शुरू हो गईं. इससे पहले कि वे चिकित्सा सहायता ले पाते, सभी 40 की मौत हो गई.
एक कुख्यात गैंग है वह
स्थानीय मीडिया के अनुसार, मरने वाले सभी गैंगस्टर ‘विव अंसान्म’ गैंग के सदस्य थे, जो कथित तौर पर पूर्व पुलिसकर्मी और अब कुख्यात अपराधी जिमी चेरीजियर से जुड़ा है, जिसे ‘बारबेक्यू’ के नाम से जाना जाता है,. यह गैंग पोर्ट-ऑ-प्रिंस में आतंक की तरह जाना जाता है और शहर के करीब 80 फीसदी हिस्से पर इसका नियंत्रण है. चेरीजियर ने कई बार हिंसक हमलों और हत्याओं को अंजाम दिया है, जिसके कारण वह अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का सामना कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: बारात में घोड़ी ने किया शानदार डांस, मालिक के साथ दिखाई जबरदस्त जुगलबंदी, लोग रह गए सन्न!
इस घटना के बाद, बदले की आशंका से महिला ने अपना घर छोड़ दिया. यह एक समझदारी भरा फैसला साबित हुआ क्योंकि कुछ ही समय बाद, गैंग के सदस्यों ने उसके घर को जला दिया. महिला ने बाद में हैती पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और 40 गैंगस्टरों को जहर देने की बात कबूल की. उसने दावा किया कि उसने यह योजना अकेले बनाई और अंजाम दिया. हालांकि, यह साफ नहीं है कि उसे इन 40 अपराधियों की हत्या के लिए किसी कानूनी सजा का सामना करना पड़ेगा या नहीं.
Leave a Comment