पिता ने छोड़ दिया था बचपन में, नहीं हुई कभी मुलाकात, फिर भी बेटी को मिली एक करोड़ की विरासत!

कहते हैं मुसीबत में अपने ही काम आते है. अपवाद होते हैं, लेकिन लोगों की चाहत यही रहती है कि वे हमेशा अपनों के साथ रहे हैं. लेकिन कई बार रिश्ते कुछ अजीब से मोड़ लेते हैं और कभी जिंदगी को बिगाड़ देते हैं तो कभी कभी संवारने का भी काम कर देते हैं. इंग्लैंड की रहने वाली लॉरा बार्ट्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. पहले तो उनके पिता ने उन्हें दो साल की उम्र में अपनाने से इनकार कर, छोड़ दिया, लेकिन सौतेले पिता को गोद लेने भी नहीं दिया. यह सब सालों तक लॉरा के लिए यह एक दुखद अनुभव रहा. आखिरकार यही फैसला उनकी जिंदगी के संवरने की वजह भी बना. इसकी वजह से उन्हे पिता की ओर से एक करोड़ रुपये की विरासत भी मिली.

एक विरासत के वारिसों की खोज
दरअसल इस सब की शुरुआत नवंबर 2020 में लॉस एंजिल्स में 74 वर्षीय तलाकशुदा ऐन मार्गरेट मैथिसन का निधन से हुई . वह 1946 में ग्लासगो में जन्मी स्कॉटिश मूल की थीं. वे अपने माता-पिता के साथ बचपन में अमेरिका चली गईं मैथिसन इकलौती संतान थीं. उनकी दो छोटी अवधि की शादियां तलाक में खत्म हो गई थीं. उनके कोई बच्चे नहीं थे और उन्होंने कोई वसीयत नहीं छोड़ी थी. उनकी 1.5 मिलियन पाउंड यानी लगभग 15 करोड़ रुपये की विशाल संपत्ति के वारिसों को खोजने की जिम्मेदारी प्रोबेट वंशावली अनुसंधान कंपनी फाइंडर्स इंटरनेशनल को सौंपी गई.

लॉरा से संपत्ति का संबंध
फाइंडर्स इंटरनेशनल को खोजबीन में पता चला कि मैथिसन के चचेरे भाई लॉरा के पिता थे.  2019 में जर्मनी में उनका निधन हो चुका था. लॉरा के पिता ने दो साल की उम्र में परिवार को छोड़ दिया था. तब उन्होंने लॉरा के भाई के पालने में एक नोट छोड़ा था कि वह जा रहे हैं और वापस नहीं आएंगे. लॉरा कंब्रिया के एक बंदरगाह शहर में ही रह रही थीं.

लॉरा को 15 करोड़ रुपये की सम्पत्ति में से एक करोड़ रुपये मिले थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)

लॉरा को नहीं हुआ विश्वास
लॉरा को अपने पिता के विस्तारित परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. जब फाइंडर्स इंटरनेशनल ने लॉरा को संपर्क किया और बताया कि वह मैथिसन की संपत्ति में हिस्सेदार हैं, तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ. लॉरा ने डेली मेल को बताया, “मैं सोचती रही कि ऐसी चीजें मेरे जैसे लोगों के साथ नहीं होतीं. मैं पूरी तरह से हैरान थी. मुझे अमेरिका में किसी रिश्तेदार के बारे में कभी नहीं पता था.”

हो जाती बहुत बड़ी दिक्कत
लॉरा और उनके दिवंगत भाई सहित यूके, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में फैले 28 लोगों को मैथिसन की संपत्ति का हिस्सा मिला. लॉरा को यह विरासत केवल इसलिए मिली क्योंकि उनके पिता ने उनके सौतेले पिता को उन्हें गोद लेने की इजाजत नहीं दी थी. अगर लॉरा को उनके सौतेले पिता ने गोद लिया होता, तो वह इस संपत्ति की हकदार नहीं होतीं, और अगर ऐसा होता, तो वह संपत्ति की लाभार्थी नहीं होतीं.

यह भी पढ़ें: Viral Video: बारात में घोड़ी ने किया शानदार डांस, मालिक के साथ दिखाई जबरदस्त जुगलबंदी, लोग रह गए सन्न!

पर नहीं हुआ कुछ ऐसा
पता चला कि लॉरा के पिता ने बार-बार अनुरोध के बावजूद गोद लेने की अनुमति नहीं दी थी. विडंबना यह है कि उस फैसले ने अब लॉरा को 1 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दिलाई. लेकिन लॉरा के लिए मेरे सौतेले पिता ही उनके असली पिता थे. वे लॉरा को गोद लेना चाहते थे, लेकिन उनके जैविक पिता ने सहमति नहीं दी.

पर पचास साल बाद, यही फैसला लॉरा के लिए वरदान बन गया. इस अप्रत्याशित विरासत ने लॉरा की जिंदगी बदल दी. उन्होंने तुरंत अपने घर का कर्जा चुका दिया, एक शानदार कैंपरवन खरीदा, और अब वह आर्थिक तनाव से मुक्त जीवन जी रही हैं.

Related Content

‘गिफ्ट ऐसा दो…’ शादी में शख्स ने दूल्हा दुल्हन को दी ऐसी किताब, तारीफ कर लोग बोले ‘व्हाट एन आइडिया’

300 km of viaducts completed for Mumbai-Ahmedabad bullet train project

दुबई की अनीता सुरानी: शॉपिंग छोड़ बनाई डिज़ाइन कंपनी, 40+ स्टाफ

Leave a Comment