शख्स ने शरीर पर लगाई ऐसी जुगाड़, छूने भर से दूसरों को लगे बिजली के झटके, लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन!

Last Updated:

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक शख्स ने बैटरी और तारों का उपयोग कर लोगों को हल्का झटका देकर मजेदार प्रैंक किया. इस पर लोगों ने अलग-अलग तरह से रिएक्शन दिए. इनमें से कुछ तो बहुत ही मजेदार थे. वहीं कमेंट में कई…और पढ़ें

शख्स ने शरीर पर लगाई ऐसी जुगाड़, छूने भर से दूसरों को लगे बिजली के झटके!

शख्स ने ऐसी जुगाड़ लगाई कि वह खुद चार्ज होने लगा था, जिससे करेंट बना. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • शख्स ने बैटरी और तारों से लोगों को हल्का झटका दिया
  • शख्स के झटकों पर कई लोगों ने मजेदार रिएक्शन दिए
  • वहीं कुछ लोगों को इस पर गुस्सा भी आया

हम सभी को अक्सर किसी चीज़ को छू लेने से करेंट के लगने जैसा अहसास होता है. कई बार तो किसी दूसरे शख्स से हाथ मिलने के लिए छू भर लेने से एक हलका से करेंट जैसा लगता है. इस बात से अक्सर लोगों को हैरानी हो जाती है कि ये हो कैसे गया? हमारे शरीर में कई बार आवेश यानी चार्ज जमा हो जाता है. इससे लोगों को छूने या हमारे किसी विपरीत आवेश की चीज छूने पर आवेश का बहाव होता है और हमें बिजली के झटके यानी करेंट जैसा अनुभव होता है. पर क्या कोई जानबूझ कर ऐसा कर सकता है? सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में  एक शख्स ने ऐसी ही जुगाड़ लगाई और लोगों को झटके देकर एक मजेदार वीडियो बना लिया.

क्या थी वह जुगाड़?
वीडियो में हम एक शख्स को देखते हैं जिसने अपने सीने पर कुछ बैटरी और तार जैसे उपकरण लगा कर शर्ट के अंदर छिपा ले लिए हैं. इसके बाद वह साथ चलने का इशारा करता है. इसके बाद हम देखते हैं कि वह कभी सड़क किनारे तो कभी किसी दुकान के पास लोगों को बस छू भर लेता है जिससे लोगों को एक हलका सा झटका लगता है.

चौंकने लगे लोग
इस पूरे मामले में खास बात उन लोगों का रिएक्शन होता है, जिन्हें शख्स छूता है. पहले तो वह सड़क के किनारे मोटरसाइकिल पर बैठे आदमी को छूकर निकल जाता हैं. वह आदमी तुरंत पीछे से नाराज़ होकर शख्स को बुलाने लगता है. इसके बाद वह किसी ऑफिस के बार एक टेबल के पास बैठे लोगों को छू कर उन्हें चौंका देता है.

पहचान लिया कि क्या हो रहा है
रास्ते में एक लड़का जब शख्स का करेंट झेलता है तो वह मुस्कुरा कर रिएक्शन देते हुए आगे निकल जाता है. दुकान पर एक व्यक्ति को पहले जब समझ में नहीं आता है, तो वह दूसरी बार वही प्रयोग करता है और इस बार व्यक्ति शक्स से पूछ ही लेता है कि क्या हो रहा है, इस पर शख्स अनजान बना रहता है. फिर शख्स कुछ स्कूल के छोटे बच्चों और बेंच पर बैठे एक युवक को भी झटका देकर चौंकाता है. लेकिन जब वह दूर मोबाइल देख लेता है और उसे समझ में आ जाता है कि वीडियो बन रहा है.

करेंट प्रैंक पर रिएक्शन
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ umesh__10__ यूज़र ने शेयर किया है. इसे अब तक 4 करोड़ 83 लाख वीडियो मिल चुके हैं.  वीडियो में यह तो साफ नहीं होता है कि शख्स शरीर पर बिना तार लगाए लोगों को छू कर कैसे करेंट देता है. लेकिन उसके इस करेंट प्रैंक ने लोगों के रिएक्शन मजेदार जरूर बनाए हैं. वहीं कमेंट सेक्शन में कई यूज़र्स ने मजेदार कमेंट किए हैं.

एक यूजर ने इसे आईटीआई करने का फायदा बताया है. दूसरे यूज़र ने लिखा, “हम बेरोजगार हैं भाई टाइम पास ऐसे ही करते हैं.“ एक यूजर ने तो शख्स को चलता फिरता ट्रांसफॉर्मर ही बता दिया. कुछ लोगों को यह आइडिया बिलकुल नया सा लगा.  एक अन्य यूज़र ने लिखा, “आग वाले लाइटर मै होता है ये जो 10 रुपया का मिलता है”

authorimg

Vikas Sharma

As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training…और पढ़ें

As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

शख्स ने शरीर पर लगाई ऐसी जुगाड़, छूने भर से दूसरों को लगे बिजली के झटके!

Related Content

दुबई की अनीता सुरानी: शॉपिंग छोड़ बनाई डिज़ाइन कंपनी, 40+ स्टाफ

India, U.S. discuss carrier cooperation

मरे हुए बच्चे को दिया जन्म, अस्पताल के फ्रीजर में रखकर फरार हुई महिला, कोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा!

Leave a Comment