Maharajganj: ‘सांपों का हॉस्टल!’ घर में रखी टंकी में गई शख्स की नजर, छुपे बैठे थे 70 से अधिक सांप, लगा रखी थी महफिल!

Last Updated:

Maharajganj: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में एक घर के टॉयलेट की टंकी में 70 से अधिक सांपों का बसेरा मिलने से हड़कंप मच गया. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

'सांपों का हॉस्टल!' घर में रखी टंकी में गई शख्स की नजर, छुपे बैठे थे 70...

पानी की टंकी से निकला सांपों का झुंड वीडियो वायरल

हाइलाइट्स

  • पानी की टंकी से निकला सांपों का झुंड
  • मौजूद थे 70 से अधिक सांप
  • समय पर नहीं पहुंचा वन विभाग

Maharajganj: क्या आप भी सालों-साल पानी की टंकी नहीं खोलते? क्या आप भी बिना देखे बाथरूम में घुस जाते हैं? अगर हां, तो पहले ये खबर पढ़ लें, शायद आपकी जान और स्वास्थ्य दोनों बच जाए. दरअसल, उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के एक अधबने मकान की टॉयलेट टंकी में कुछ ऐसा देखने को मिला कि आपकी रूह कांप जाएगी.

ये मकान वीरेंद्र गुप्ता नामक व्यक्ति का है, जिसमें इस वक्त कोई नहीं रहता. मकान का निर्माण हाल ही में पूरा हुआ है, और लंबे समय से टॉयलेट की टंकी में पानी जमा था. इसी अंधेरे, शांत और नम वातावरण को अपना आशियाना बनाया कुछ ऐसे जीवों ने अगर गलती से आपको काट लें तो लेने के देने पड़ जाएंगे. जी हां, इस पानी की टंकी में एक या दो नहीं बल्कि 70 से अधिक सांपों ने डेरा बना रखा था.

गांव वालों के उड़े होश
रविवार को जब मकान की सफाई के लिए कुछ स्थानीय लोग पहुंचे और टॉयलेट की टंकी खोली, तो उनका सामना एक भयावह दृश्य से हुआ. एक कोने में सिमटे दर्जनों सांप, जिनमें से कई एक-दूसरे से लिपटे हुए थे, और कुछ बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे. डर और हैरानी से कांपते हुए लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी. लेकिन, सूचना मिलने के बावजूद वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची. स्थानीय लोगों ने घंटों इंतजार किया, पर कोई मदद नहीं आई. इस लापरवाही से तंग आकर ग्रामीणों ने आखिरकार खुद ही सांपों को रेस्क्यू करने का फैसला किया. सोमवार को हरदी डाली के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने साहसिक कदम उठाते हुए मच्छरदानी के साथ टॉयलेट टंकी में उतरा. उसने न सिर्फ सांपों को एक-एक करके निकाला, बल्कि उन्हें सुरक्षित तरीके से जंगल में भी छोड़ दिया. इस दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सांपों का झुंड टंकी के एक कोने में बैठा दिखाई दे रहा है. कई सांप एक-दूसरे से लिपटे हुए थे. वहीं बता दें कि बरसात का मौसम आने वाला है ऐसे में बंद जगहों, टंकी, जूतों या काफी समय से बंद पड़े कमरों में जाने से पहले ध्यान से जगह देख लें.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeuttar-pradesh

‘सांपों का हॉस्टल!’ घर में रखी टंकी में गई शख्स की नजर, छुपे बैठे थे 70…

Related Content

मरते हुए लोगों के लिए आखिरी खाना बनाता है ये शख्स, प्यार और स्वाद से अंतिम समय को बना देता है यादगार

Kurma mela: The science of the mass nesting of Olive Ridley turtles 

युवती के दिल में बस गया युवक, मिलकर पार कर दी गांव की सरहदें, फिर लोगों ने ढूंढ़कर…

Leave a Comment