‘जय श्रीराम जय श्रीराम’ जब बच्चे को इंजेक्शन लगाने लगा डॉक्टर, निकलने लगाया बच्चे की ज़ुबां से यही नाम!

Last Updated:

सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में एक बच्चा खुद को इंजेक्शन लगावते हुए भगवान का नाम ले रहा है. उसने इंजेक्शन लगवाते हुए बार बार जयश्रीराम और जय भोलेनाथ कहा और नाम लेते लेते इंजेक्शन लगवा लिया. लोगों ने बच्चे की…और पढ़ें

‘जय श्रीराम जय श्रीराम’ जब बच्चे को इंजेक्शन लगाने लगा डॉक्टर, निकलने लगाया बच

बच्चे ने जयश्रीराम बोलते हुए दर्द को सहन किया. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • बच्चे ने इंजेक्शन लगवाते हुए भगवान का नाम लिया
  • वीडियो में बच्चे ने बार-बार जय श्रीराम और जय भोलेनाथ कहा
  • लोगों ने वीडियो पर जय श्रीराम लिखकर बच्चे की तारीफ की

बच्चे इंजेक्शन से बहुत डरते हैं. उन्हें अक्सर ही इंजेक्शन के नाम से डराया जाता है.  अस्पताल में, या कहीं और भी, बच्चे जब माता पिता की बात नहीं मानते हैं तो  उन्हें इंजेक्शन लगवाने की धमकी दी जाती है. अक्सर यह धमकी काम कर जाती है. कई बच्चे तो इंजेक्शन से इतना डरते हैं कि वे इस बात से परेशान हो जाते हैं कि बच्चों का डर कैसे दूर करें. क्योंकि उन्हें बच्चों को टीका लगवाने में बहुत ज्याद दिक्कत होती है. पर एक वायरल वीडियो में एक बच्चे ने भगवान का नाम लेते हुए आसानी से इंजेक्शन लगवाया जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.

लिया भगवान का नाम
इस छोटे से वीडियो में हम एक बच्चे को देख रहे हैं जो कि एक बच्चे को इंजेक्शन लगाया जा रहा है.  बच्चा एक झोपड़ी जैसे माहौल में बैठा है जिसे एक आदमी इंजेक्शन लगाते दिख रहा है.  जहां आदमी बच्चे को इंजेक्शन लगा रहा है, बच्चे का ध्यान इंजेक्शन पर नहीं हैं, बल्कि वह तो आंखें बंद करके बैठे हुए भगवान का नाम ले रहा है.

श्रीराम और भोलेनाथ का नाम
वीडियो की सबसे खास बात बच्चे का भगवान का नाम लेना ही है. वह कई बार जय श्री राम, जय श्री राम कहता हुआ दिखाई देता है और बीच बीच में जय भोले नाथ बोलता हुआ भी दिखता है. बच्चा इस दौरान डर के मारे इंजेक्शन को देख भी नहीं रहा है. इसी बीच आदमी बच्चे को इंजेक्शन पूरा लगा देता है और इसके बाद वह उसका हाथ मोड़ देता है.

Related Content

Singareni aims for 76 mt coal production this year, asks young officers to fit into future plans

जिस उम्र में आजकल होती है शादी, उस उम्र में दादी बन गई महिला, बाप बन गया 17 साल का बेटा!

Promote harmony, study impact of AI on workers: SCO’s trade union leaders

Leave a Comment