Viral Video: विदेशी शख्स ने हिंदुस्तानी लड़की से पूछे दिलचस्प सवाल, लोग हुए भारतीय संस्कृति के फैन!

Last Updated:

वायरल वीडियो में विदेशी ने भारतीय लड़की से भारत पर सवाल किए, उसने सही जवाब देकर भारतीय संस्कृति बताई. लोगों को लड़की का भारत के बारे में ज्ञान तो बहुत अच्छा लगा ही, उन्होंने भारत की संस्कृति की भी जमकर तारीफ की…और पढ़ें

विदेशी शख्स ने लड़की से पूछे दिलचस्प सवाल, लोग हुए भारतीय संस्कृति के फैन!

लड़की ने भारत के बारे में बहुत ही रोचक जवाब दिए. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • विदेशी ने भारतीय लड़की से भारत पर दिलचस्प सवाल किए.
  • लड़की ने सही जवाब देकर भारतीय संस्कृति की तारीफ करवाई.
  • लोगों को लड़की भारत और धर्म का ज्ञान भी पसंद आया

सोशल मीडिया पर हम कई वीडियोज़ ऐसे देखते हैं जिनमें कोई शख्स लोगों से किसी देश या फिर दुनिया के बारे में सवाल कर रहा है.  ऐसे वीडियो में आम तौर पर सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे जाते हैं, जो वैसे उस देश के लोगों के लिए बहुत ही सरल से सवाल हों, लेकिन जवाब देने वाले विदेशी शख्स के लिए कठिन हो जाते हैं. इस चक्कर वीडियो में एक तरह के प्रतियोगिता होती भी दिख जाती है. पर एक वायरल वीडियो में एक विदेश शख्स ने एक हिंदुस्तानी लड़की से भारत के बारे में ही कुछ बहुत ही दिलचस्प सवाल कर डाले.

भारत को लेकर सवाल
शख्स ने सबसे पहले लड़की से यही पूछा कि आप किस देश से हैं. लड़की ने कहा, “इंडिया” इसके बाद शख्स ने पूछा सही या गलत बताएं. वाराणसी ऐसा सबसे पुराने  शहरों में से एक है जो शुरुआत से ही लगातार बसा हुआ है.  इस लड़की ने कहा सही है. तभी हमें वीडियो पर भी दिखता है कि जवाब सही है. इसके बाद दूसरा सही-गलत का सवाल आता है. क्या आपके पास भगवान की लय है?  यानी क्या आप किसी भगवान से जुड़ी हैं? इस भारतीय संस्कृति से जुड़े सवाल का जवाब भी लड़की “हां”, कह कर देती है. उनका नाम क्या है, इस पर लड़की कहती है “गणेश!”

कुछ ऐसा जो लोगों को ना पता हो
इसके बाद शख्स पूछा है, “अभी भारत में क्या चल रहा है?” इस पर लड़की जवाब देती है, “सोने की कीमत गिर गई है.” फिर उससे पूछा जाता है कि “मुझे ऐसी बात बताएं जो अधिकांश लोगों को भारत के बारे में पता नहीं है.” इस सवाल के जवाब में लड़की कई सारे फैक्ट सामने  रखती है.  जिसमें सबसे पहले वह बताती है, “भारतीय मुद्राओं में 15 भाषाओं ने नाम लिखे होते हैं.”

Related Content

Ashoka University professor’s plea hearing LIVE: Supreme Court to hear Ali Khan Mahmudabad’s case today

दुनिया का इकलौता शहर, जहां ऊंची हील वाली सैंडल पर है रोक, पहनने के लिए लेना पड़ता है सरकारी परमिट!

SRM University-AP invites applications for admissions under sports quota

Leave a Comment