दुबई की अनीता सुरानी: शॉपिंग छोड़ बनाई डिज़ाइन कंपनी, 40+ स्टाफ

Last Updated:

Glamorous Housewife Built On Business: दुबई में अमीर आदमी से शादी, अरबों की दौलत और चमचमाता हुआ सोने का घर. इतना छोड़कर भला मेहनत कौन करना चाहता है? हालांकि अनीता सुरानी नाम की एक महिला इतना सब कुछ होने के बाद …और पढ़ें

हसबैंड की दौलत से प्‍यार नहीं... मह‍िला ने खुद खड़ा कर ली अरबों की प्रॉपर्टी

करोड़पति की पत्नी ने बनाया अपना खुद का बिजनेस. (Credit- X/@gulf_news)

सपनों का शहर दुबई, जहां चमक-दमक और ऐशो-आराम की जिंदगी हर किसी को लुभाती है. हालांकि अनीता सुरानी ने इस चकाचौंध में अपनी अलग राह बनाई. उनके पास सब कुछ था – पाम जुमेराह में घर, उनकी बेटी के लिए गुलाबी रंग की G-Wagon गाड़ी और 24 कैरेट सोने से सजी छतों वाला आलीशान बंगला. बावजूद इसके अनीता ने ज़िंदगी भर महंगी-महंगी शॉपिंग करने की बजाय, कुछ बड़ा करने का फैसला किया.

दुबई में अमीर आदमी से शादी, अरबों की दौलत और चमचमाता हुआ सोने का घर. इतना छोड़कर भला मेहनत कौन करना चाहता है? हालांकि अनीता सुरानी नाम की एक महिला इतना सब कुछ होने के बाद भी उसने अपना बिजनेस खड़ा कर लिया. उन्होंने एक डिज़ाइन कंपनी खड़ी की, जिसमें ज्यादातर महिलाएं ही काम करती हैं.

शॉपिंग छोड़ी, बनाई अपनी कंपनी

गल्फ न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक अनीता कहती हैं, ‘मेरे पास बहुत पैसा था, मैं बस शॉपिंग कर सकती थी, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया’. उनकी कंपनी का नाम उनकी बेटी जेना के नाम पर है. इसकी शुरुआत में उनके पति मोइज़ खोजा ने इसमें पैसा लगाया लेकिन साफ तौर पर कहा कि इसे तुम्हें कमाकर निकालना होगा. ऐसा नहीं कर सकती तो जाओ और शॉपिंग करो.’ बस, यहीं से अनिता ने ठान लिया कि वो कुछ करके दिखाएंगी.

सपनों की शुरुआत छोटी दुकानों से

मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाली अनीता ने अमेरिका में पढ़ाई के दौरान छोटी-मोटी नौकरियां कीं. कभी किराने की दुकान में, तो कभी ज्वेलरी स्टोर में काम करते हुए उनकी मुलाकात मोइज़ से हुई, जो उस वक्त रेस्तरां में सफाई करते थे. दोनों ने मिलकर एक छोटा-सा मोबाइल फोन स्टॉल शुरू किया, जो बाद में 100 से ज्यादा दुकानों का बड़ा कारोबार बन गया. अनीता ने अपनी इंटीरियर डिज़ाइन की डिग्री को काम में लिया और दुबई में अपनी कंपनी शुरू की. वे बताती हैं कि दुबई में काम करना आसान नहीं था क्योंकि यहां लोग स्थानीय अनुभव को तवज्जो देते हैं. ऐसे में उन्होंने छोटे-छोटे प्रोजेक्ट्स से शुरुआत की. ऑफिस, अपार्टमेंट, फिर धीरे-धीरे विला और रेस्तरां के बड़े प्रोजेक्ट्स मिलने लगे. आज उनकी कंपनी में 40 से ज्यादा स्टाफ है.

अपने पैसे का मज़ा ही अलग है.

अनीता की सबसे बड़ी प्रेरणा उनकी बेटी जेना हैं और उसी के नाम पर वे कंपनी भी चलाती हैं. उनका घर 24 कैरेट सोने की छतों और शानदार लाइटिंग से सजा है. वे कहती हैं कि उन्हें ये सब पसंद है लेकिन उनकी मेहनत और जुनून उनके स्टाइल से भी बड़ा है. उन्हें शॉपिंग का शौक है लेकिन अपनी कमाई से खर्च करना उन्हें सबसे ज्यादा सुकून देता है. वे कहती हैं कि अपनी कमाई का मज़ा ही अलग है.

authorimg

Prateeti Pandey

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeworld

हसबैंड की दौलत से प्‍यार नहीं… मह‍िला ने खुद खड़ा कर ली अरबों की प्रॉपर्टी

Related Content

युवती के दिल में बस गया युवक, मिलकर पार कर दी गांव की सरहदें, फिर लोगों ने ढूंढ़कर…

Singareni aims for 76 mt coal production this year, asks young officers to fit into future plans

जिस उम्र में आजकल होती है शादी, उस उम्र में दादी बन गई महिला, बाप बन गया 17 साल का बेटा!

Leave a Comment