सहरसा में दिखा British Era का ये नायाब नमूना, ये पंखा 80 साल से दे रहा ठंडी हवा, नए ब्रांड भी इसके आगे फेल

Last Updated:

British Era Fan: सहरसा के मोइउद्दीन राइन के घर में 80 साल पुराना ब्रिटिश जमाने का पंखा आज भी बेहतर तरीके से काम कर रहा है और ठंडी हवा दे रहा है. यह पंखा 1930 का ब्रिटिश इलेक्ट्रॉनिक वर्क मॉडल है.

क्या आपने कभी 80 साल पुराना ब्रिटिश जमाने का पंखा देखा है? अगर नहीं, तो आज हम आपको लोकल 18 की इस खास रिपोर्ट के माध्यम से दिखाने जा रहे हैं. जिस पंखे की चर्चा हम इस रिपोर्ट में कर रहे हैं.

वह आज भी बेहतर तरीके से काम कर रहा है और ठंडी हवा दे रहा है. यह सुनकर आपके मन में सवाल जरूर आएगा कि भला 80 साल पुराना पंखा अच्छे तरीके से कैसे काम कर रहा है. दरअसल, सहरसा से एक अजब-गजब तस्वीर सामने आई है.

सहरसा के इस्लामिया चौक के रहने वाले मोइउद्दीन राइन के घर के बरामदे पर 80 साल पुराना एक पंखा लगा हुआ है, जो अभी भी बेहतर तरीके से काम कर रहा है. पंखे का ढांचा काफी अलग है और यह पंखा 1930 का है. यह ब्रिटिश इलेक्ट्रॉनिक वर्क मॉडल का बताया जा रहा है.

मोइउद्दीन ने लोकल 18 को बताया कि उनकी उम्र 40 से अधिक है और तब से इस पंखे को देख रहे हैं. यह पंखा दादा के समय से लगा हुआ है और पिता ने इसे संभाल कर रखा है. आज भी यह पंखा ठंडी हवा देता है और गर्मी से राहत मिलती है.

इस पंखे के सामने बड़े-बड़े ब्रांड के पंखे भी फेल हैं. बाहर से जब भी घर में प्रवेश करते हैं, तो कुछ देर इस पंखे के पास जरूर बैठते हैं और ठंडी हवा लेते हैं. यह पंखा जो कोई देखता है, दंग रह जाता है. पंखे का ढांचा इस तरह बना हुआ है कि लोग ताज्जुब करते हैं. ब्रिटिश जमाने का यह पंखा आज भी उसी अंदाज में चलता है.

मोइउद्दीन ने बताया कि इस पंखे में अब तक किसी प्रकार की कोई खराबी नहीं आई है. सिर्फ पर्व-त्यौहार पर पंखे पर रंग-रोगन का काम करवाया जाता है. रिपेयरिंग के नाम पर हर साल सिर्फ कंडेंसर बदला जाता है. कोई मेहमान जब दरवाजे पर आकर इस पंखे की हवा लेते हैं, तो एक सवाल जरूर आता है कि आखिर यह पंखा कब का है. जब भी इस पंखे को देखते हैं, तो हमारे पूर्वजों की याद आती है और यह महसूस होता है कि उनका धरोहर आज भी हमारे दरवाजे पर मौजूद है.

homeajab-gajab

ना सर्विस, ना शिकायत! 80 साल से बिना रुके चल रहा ये पंखा, जानें पूरी कहानी

Related Content

Pakistani intruder apprehended in Amritsar

Viral Video: शख्स के हाथ में फंसे कांटे, तो बंदर ने झट से निकाला, लोग बोले- ‘किसी डॉक्टर से कम नहीं!’

Telangana CM condoles Prof Jayant Narlikar’s demise; JVV recalls he actively propagated scientific temper

Leave a Comment