युवती के दिल में बस गया युवक, मिलकर पार कर दी गांव की सरहदें, फिर लोगों ने ढूंढ़कर…

Last Updated:

Giridih News: तिसरी में हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद परिजनों की मौजूदगी में प्रेमी युगल की शादी कराई गई. लड़का कोडरमा के रहने वाला है जबकि दुल्हन तिसरी के गुमगी की रहने वाली है.

युवती के दिल में बस गया युवक, मिलकर पार कर दी गांव की सरहदें, फिर लोगों ने...

मंदिर में दोनों की शादी करा दी.

हाइलाइट्स

  • युवती-युवक ने गांव की सरहदें पार कीं.
  • पुलिस ने प्रेमी युगल को ढूंढ़ निकाला.
  • हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद मंदिर में शादी हुई.

रिपोर्टः अज़ाज़ अहमद
गिरिडीहः
झारखंड के गिरिडीह जिले से अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई. यहां इंस्टाग्राम पर युवती की युवक से हाय हेल्लो होती थी. कुछ दिनों में युवक ने उसके दिल में जगह बना ली. दोनों एक दूसरे को बेइंतहा प्यार करने लगे. लेकिन परिवार वालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. जिसके बाद उन्होंने चुपचाप मिलकर गांव की सरहदें पार दीं. लेकिन कुछ ही दिन बाद लोगों ने उन्हें ढूंढ़ निकाला और प्रेमी की जमकर पिटाई कर डाली. बाद में मंदिर ले जाकर शादी करा दी.

गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल की शादी हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद थाना परिसर के शिव मंदिर में संपन्न हुई. प्रेमी गोपाल कुमार कोडरमा का रहने वाला है, जबकि उसकी प्रेमिका तिसरी के गुमगी गांव की है. दोनों के बीच पिछले एक साल से इंस्टाग्राम के जरिए प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो धीरे-धीरे गहरा हो गया.

थाने में हुआ हंगामा

बताया जाता है कि 15 मई को गोपाल अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया. इसकी सूचना मिलते ही लड़की के परिजनों ने तिसरी पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रेमी युगल को तिसरी थाना लाया. इसके बाद दोनों पक्षों के परिजन और ग्रामीण भारी संख्या में थाना पहुंचे. थाना परिसर में दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ और मामला गरमाता देख हाईवोल्टेज ड्रामा सामने आया. घंटों चली बातचीत के बाद देर शाम दोनों पक्षों में सहमति बनी.

मंदिर में करा दी शादी

सहमति के बाद तिसरी थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में परिजनों और ग्रामीणों की मौजूदगी में गोपाल और उसकी प्रेमिका की शादी रचाई गई. शादी के बाद भी दोनों पक्षों के बीच मामूली नोंकझोंक देखी गई. लड़की पक्ष के कुछ लोगों ने गोपाल की पिटाई भी कर दी, लेकिन स्थिति को पुलिस ने नियंत्रित कर लिया. शादी के बाद गोपाल अपनी नई-नवेली दुल्हन को लेकर कोडरमा रवाना हो गया. इस अनोखी शादी को देखने के लिए थाना परिसर के शिव मंदिर में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. तिसरी पुलिस की मध्यस्थता और दोनों पक्षों की सहमति से यह मामला सुलझा, जिसकी क्षेत्र में चर्चा हो रही है.

authorimg

Mahesh Amrawanshi

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्‍यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्‍यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

युवती के दिल में बस गया युवक, मिलकर पार कर दी गांव की सरहदें, फिर लोगों ने…

Related Content

Janhvi Kapoor sparkles in traditional Indian jewels at Cannes Film Festival screening for Homebound

Mysterious Bacteria never seen on Earth found : चीन के टियांगोंग स्पेस स्टेशन पर मिला रहस्यमय बैक्टीरिया.

Pakistani intruder apprehended in Amritsar

Leave a Comment