बीवी के हाथ लगा पति का ATM, पैसा निकालने पहुंची बैंक, पिन की जगह डाली ये चीज!

Last Updated:

वायरल हो रहे वीडियो में देखेंगे कि एक महिला के हाथ में पति का एटीएम आ गया. वह पैसा निकालने बैंक पहुंच गई. लेकिन जब पिन डालने की बारी आई तो उसने एटीएम में ऐसी चीज़ डाल दी, जिसके बारे में जानकर आपको भी हैरानी होग…और पढ़ें

बीवी के हाथ लगा पति का ATM, पैसा निकालने पहुंची बैंक, पिन की जगह डाली ये चीज!

महिला ने पति से शिकायत करते हुए कहा कि एटीएम में पिन डालने का फायदा नहीं हुआ. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • महिला ने एटीएम में बालों की पिन डाली
  • वीडियो को 22 लाख व्यूज मिले हैं
  • वीडियो मनोरंजन के मकसद से बनाया गया है

अक्सर हमें सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जो किसी चुटकुले की तरह लगते हैं. लेकिन उसमें लोगों का पर्फॉर्मेंस कुछ अलग ही रंग डाल जाता है. इस तरह के वीडियो वायरल होते हैं तो लोगों को कंटेंट के साथ साथ उसके किरदारों का काम भी पसंद आने लगता है. आज हम आपको ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं.  इस वायरल वीडियो में एक पत्नी के हाथ में पति का एटीएम आ जाता है तो वह पैसे निकालने के लिए बैंक पहुंच जाती है. काफी देर तक  वह एटीएम के अंदर रहती है तो बच्ची और पति भी परेशान हो जाते हैं. लौटने पर वह पति को बताती है कि पिन की जगह वह क्या चीज़ डाल रही थी, जिससे पैसे नहीं निकले.

यह वीडियो मनोरंजन के मकसद से बनाया गया लगता है. लेकिन जिस सरल अंदाज में इसे बनाया गया है वह इसे खास बना रहा है. वीडियो में देखेंगे कि बैंक के बाहर आदमी और उसकी बेटी खड़ी है. तभी बेटी पूछती है, “पापा! मम्मी एटीएम से अभी तक नहीं आईं, कितना पैसा निकाल रही हैं?” इस पर शख्स कहता है, “पता नहीं कितना निकाल लेगी?” इसके बाद महिला बैंक से निकलकर उनके पास आती है. आदमी से पूछता है, “क्या हुआ, कितना पैसा निकाली?” इस पर महिला जवाब देती है, “ महाबेकार एटीएम है, कुछ भी पैसा नहीं निकल रहा है?”

Related Content

उफ्फ इतनी गर्मी! बंदर खा रहे आइसक्रीम और पी रहे कोल्ड ड्रिंक, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

Centre defers May 4 meeting with farmers over participation of Punjab Government

3-year-old girl picked up stone turned out to be 3800-year-old amulet | इजरायल में 3 साल की बच्ची को मिला 3800 साल पुराना खजाना

Leave a Comment