दुनिया का इकलौता शहर, जहां ऊंची हील वाली सैंडल पर है रोक, पहनने के लिए लेना पड़ता है सरकारी परमिट!

Last Updated:

कार्मेल-बाय-द-सी, कैलिफोर्निया में हाई हील पहनने के लिए परमिट लेना पड़ता है. 1963 में पारित इस कानून का उद्देश्य अनियमित फुटपाथ पर गिरने से बचाना है. परमिट मुफ्त में मिलता है.

दुनिया का इकलौता शहर, जहां ऊंची हील वाली सैंडल पर है रोक!

हाई हील पहनने के लिए इस शहर में चाहिए परमिट. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

महिलाओं में ऊंची हील वाली सैंडल काफी फेमस है. ये सैंडल ग्लैमरस लुक को निखारने का काम करती है. इस वजह से सिर्फ रैंप वॉक पर ही नहीं, बल्कि औरतों को अन्य तरह के फंक्शन में भी आप सैंडल पहने देख लेंगे. कई लड़कियां तो हाई हील वाली सैंडल का कलेक्शन रखती हैं. पर क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा भी शहर है, जहां हाई हील वाली सैंडल पहनने से पहले आपको परमिट लेना पड़ता है?

कार्मेल-बाय-द-सी, कैलिफोर्निया में एक छोटा शहर जहां आने वाले मेहमानों को अगर दो इंच से अधिक ऊंची हील पहनना है, तो उन्हें सरकारी परमिट लेने की जरूरत है. कार्मेल-बाय-द-सी में परमिट वाली कहानी किसी कहानी का हिस्सा लगती है, मगर ये पूरी तरह सच है. अगर आपके हील्स दो इंच से अधिक ऊंचाई के हैं और एक वर्ग इंच से कम सहनशील सतह है, तो बिना शहर के हॉल से परमिट प्राप्त किए उन्हें सार्वजनिक रूप से पहनना अवैध है. परमिट मुफ्त में जारी किया जाता है, और कई पर्यटक इसे केवल एक स्मृति चिन्ह के रूप में प्राप्त करते हैं, भले ही वे हील्स में न चलें. प्रमाणपत्र अनुरोध करने वाले व्यक्ति के नाम पर जारी किया जाता है और ड्यूटी पर मौजूद किसी एक क्लर्क द्वारा उसे साइन किया जाता है.

2 इंच से ज्यादा ऊंची हील के लिए चाहिए होता है परमिट. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

हाई हील पहनने से पहले लेना पड़ता है परमिट
कार्मेल-बाय-द-सी की सड़कों पर हाई-हील्स पहनने को अवैध बनाने वाला कानून 1963 में शहर के अटॉर्नी की मांग पर पारित किया गया था. यह कानून उस वक्त भी अजीबोगरीब ही लगता था, पर सच तो ये है कि आज इसका बहुत अहम कारण है. दरअसल, कैलिफोर्निया का यह शहर कई साइप्रेस और मोंटेरे पाइंस का घर है, जिनमें से कई प्रभावशाली आकार तक बढ़ गए हैं. हालांकि, जैसे-जैसे पेड़ बढ़े, वैसे-वैसे उनकी जड़ें भी बढ़ीं, कंक्रीट के फुटपाथों को ऊपर उठा दिया. इस तरह लोगों के पैदल चलते वक्त गिरने का भी खतरा बढ़ गया.

इस वजह से बना कानून
अनियमित फुटपाथ पर हाई हील्स पहनकर चलने से गिरने का खतरा बढ़ जाता है. शहर के अटॉर्नी नहीं चाहते थे कि कोई भी महिला दुर्घटना का शिकार हो और फिर नगर निगम पर खराब सड़कों को लेकर केस कर दे. इस वजह से परमिट के नियम को लागू किया गया. पुलिस इस कानून को नहीं मानती, अगर कोई बिना पर्मिट के पकड़ा जाए तो उन्हें जेल नहीं होगी, हालांकि, फिर वो हादसे के बाद शहर के नगर निगम पर केस नहीं कर पाएंगे और नगर निगम की जवाबदेही खत्म हो जाएगी. दिलचस्प बात यह है कि कुछ साल पहले तक, कार्मेल-बाय-द-सी में डाउनटाउन सीमाओं के भीतर आइसक्रीम के उपभोग पर प्रतिबंध लगाने वाला एक कानून भी था. उस वक्त लोग नहीं चाहते थे कि आइसक्रीम गिरने से फुटपाथ चिपचिपे हो जाएं.

authorimg

Ashutosh Asthana

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

दुनिया का इकलौता शहर, जहां ऊंची हील वाली सैंडल पर है रोक!

Related Content

Creation of waqfs is not an essential religious practice of Islam: Centre

हफ्ते में सिर्फ 3 घंटे काम करता है ये शख्स, जी रहा है राजा जैसी जिंदगी, ऐसे कमाता है महीने में लाखों – this man earns rs 2 lakh per month by working only for 3 hours implausibly after laid off from google know what he do viral news

₹956.16 cr. cut from Kerala’s IGST share, says Finance dept.

Leave a Comment