Mysterious Bacteria never seen on Earth found : चीन के टियांगोंग स्पेस स्टेशन पर मिला रहस्यमय बैक्टीरिया.

Last Updated:

Mysterious Bacteria in Space: वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में एक ऐसे बैक्टीरिया की खोज की है, जो बहुत ही रहस्यमय है. चीन के टियांगोंग स्पेस स्टेशन पर मिले इस बैक्टीरिया की खासियत ये है कि इसे जिंदा रहने के लिए ज्या…और पढ़ें

अंतरिक्ष में मिला 'रहस्यमय' बैक्टीरिया, गहरी चिंता में हैं वैज्ञानिक!

चीनी स्पेस सेंटर में मिला रहस्यमय बैक्टीरिया. (AI Generated)

हाइलाइट्स

  • चीन के टियांगोंग स्पेस स्टेशन पर मिला रहस्यमय बैक्टीरिया.
  • N. tiangongensis बैक्टीरिया विपरीत परिस्थितियों में भी सर्वाइव करता है.
  • वैज्ञानिकों को चिंता, बैक्टीरिया अंतरिक्ष यात्रियों के लिए खतरा बन सकता है.

हमारी आसपास तमाम तरह के बैक्टीरिया होते हैं. इनमें से कुछ हमारे लिए अच्छे तो कुछ खराब भी होते हैं. चीन के टियांगोंग स्पेस स्टेशन पर वैज्ञानिकों को एक ऐसा बैक्टीरिया मिला है, जो बहुत ही रहस्यमय है. ये खोज अंतरिक्ष यात्रियों की सेहत के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही है. आखिर यह बैक्टीरिया आया कहां से और क्या यह अंतरिक्ष में रहने वालों के लिए खतरा बन सकता है?

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के टियांगोंग स्पेस स्टेशन पर मिले इस बैक्टीरिया की खासियत ये है कि इसे जिंदा रहने के लिए ज्यादा कुछ नहीं चाहिए और ये विपरीत परिस्थितियों में भी सर्वाइव कर लेता है. इस बैक्टीरिया का नाम नोवोहर्बासिलम टियांगोंगेंसिस (N. tiangongensis) बताया गया है. शेनझोउ स्पेस बायोटेक्नोलॉजी ग्रुप और बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेसक्राफ्ट सिस्टम इंजीनियरिंग के वैज्ञानिकों के मुताबिक यह बैक्टीरिया टियांगोंग पर कैसे पहुंचा, यह अभी भी रहस्य बना हुआ है.

कैसे अंतरिक्ष में पनपा बैक्टीरिया?

ये अपने आपमें सवाल है कि बैक्टीरिया अंतरिक्ष में कैसे पनपा? क्या यह पृथ्वी से किसी बीजाणु (स्पोर) के रूप में वहां चला गया या फिर अंतरिक्ष स्टेशन के खास माहौल में ही इसका जन्म हुआ? वैज्ञानिकों के पास अभी इसका जवाब नहीं है. हाल ही में एक माइक्रोबायोलॉजी जर्नल में छपे शोध के अनुसार, ये नया बैक्टीरिया जेलाटिन को तोड़कर उससे नाइट्रोजन और कार्बन ले सकता है. यही खासियत इसे अनोखा बनाती है. इसकी वजह से ये बैक्टीरिया मुश्किल हालात में भी अपने ऊपर एक मजबूत सुरक्षा कवच बना लेता है.

चीनी स्पेस सेंटर में रहस्यमय बैक्टीरिया. (AI Generated)

‘अमर’ है ये बैक्टीरिया

हैरानी की बात यह है कि इस बैक्टीरिया की एक प्रजाति पृथ्वी पर भी मौजूद है, जो कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों में सेप्सिस जैसी खतरनाक बीमारी फैला सकता है. पृथ्वी पर मौजूद इसकी प्रजाति वाला बैक्टीरिया दूसरी चीजों को खाकर जिंदा रहता है, लेकिन यह अंतरिक्ष वाला बैक्टीरिया सिर्फ जेलाटिन पर निर्भर है. इस नई ताकत और इसके रिश्तेदार की खतरनाक प्रकृति को देखकर वैज्ञानिक चिंता में हैं कि कहीं यह अंतरिक्ष यात्रियों के लिए मुसीबत न खड़ी कर दे.

उठ रहे हैं तरह-तरह के सवाल

टियांगोंग स्पेस स्टेशन पर अंतरिक्ष यात्री सतहों को नियमित रूप से सैनेटाइज़ करते हैं और बैक्टीरिया पर कड़ी नजर रखते हैं. स्टेशन में हवा को साफ करने के लिए खास फिल्टर सिस्टम भी लगे हैं, फिर भी पृथ्वी की तरह अंतरिक्ष में भी बैक्टीरिया से होने वाली बीमारियों को पूरी तरह रोकना मुश्किल है. अब N. tiangongensis बैक्टीरिया को लेकर सवाल ये है कि क्या ये नई परेशानी खड़ी करेगा या फिर सिर्फ एक अनोखी वैज्ञानिक खोज है. ये धीरे-धीरे ही साफ हो पाएगा.

authorimg

Prateeti Pandey

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeworld

अंतरिक्ष में मिला ‘रहस्यमय’ बैक्टीरिया, गहरी चिंता में हैं वैज्ञानिक!

Related Content

School timings changed in Kashmir amid heatwave conditions

ध्यान से देखें और बताएं, फोटो में सबसे पहले क्या दिखा? एक झटके में खुल जाएगा आपकी पर्सनालिटी का राज!

Suvendu Adhikari targets WB Government over OBC reservation

Leave a Comment