‘ये है Z+ सिक्योरिटी!’ लड़की ने की कुत्ते की सवारी, बॉडीगार्ड बनकर अगल-बगल चलते रहे बाकी डॉग!

Last Updated:

मुंबई की एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह आवारा कुत्तों के साथ रोड पर घूमती नजर आ रही है. वीडियो को 37 हजार व्यूज मिल चुके हैं और लोग इसे क्यूट बता रहे हैं.

लड़की ने की कुत्ते की सवारी, बॉडीगार्ड बनकर अगल-बगल चलते रहे बाकी डॉग!

आवारा कुत्तों के साथ टहलती नजर आई बच्ची. (फोटो: Instagram/bollywindow)

जानवर बड़े समझदार होते हैं. उन्हें समझ आता है कि कौन उनका दुश्मन है और कौन दोस्त. वो जान जाते हैं कि कौन उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहता है और कौन उन्हें दूर भगाना चाहता है. बच्चे बहुत सीधे, सरल और चंचल स्वभाव के होते हैं जो जानवरों से प्यार करते हैं. इस वजह से अधिकतर जानवर, खासकर कुत्ते, बच्चों को नुकसान नहीं पहुंचाते. हालांकि, ऐसा भी कई बार देखा गया है कि कुत्तों ने बच्चों को भी काटा है. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की, आवारा कुत्तों की सवारी करती नजर आ रही है और वो भी उसे बहुत प्यार कर रहे हैं.

इंस्टाग्राम अकाउंट @bollywindow पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक बच्ची, कुत्तों के साथ रोड पर घूमते नजर आ रही है. कैप्शन के साथ लिखे गए हैशटैग में मुंबई लिखा गया है, जिससे हमारा अंदाजा है कि ये वीडियो मुंबई का है. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है. वीडियो के साथ लिखा गया है- गर्ल की Z+ सिक्योरिटी के साथ वीआईपी एंट्री हो रही है.

Related Content

मेट्रो स्टेशन पर आया तूफान, लोगों में मची अफरा-तफरी, पर कपल ने खोजा आपदा में अवसर!

From ICU to IFS: Mentorship programme helps aspirants beat the odds

Photos: Donald Trump hosts NCAA champions Florida Gators at White House, gets ’47’ Jersey as present

Leave a Comment