Mohammadabad: सुहागरात के अगले दिन दुल्हन खुशी-खुशी गई टॉयलेट, पति बोला- कहां हो तुम? नहीं आई कोई आवाज, फिर…

Last Updated:

Mohammadabad: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद से एक अनोखा मामला सामने आया है. शादी के अगले ही दिन दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई. दुल्हे ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

सुहागरात के अगले दिन दुल्हन खुशी-खुशी गई टॉयलेट, पति बोला- कहां हो तुम? फिर...

प्रेमी संग भागी दुल्हन
(image credit-canva)

हाइलाइट्स

  • सुहागरात की अगली सुबह टॉयलेट गई दुल्हान
  • घर वाले करते रहे इंतजार
  • प्रेमी के साथ हुई फरार

Mohammadabad: वो गाना तो आपने जरूर सुना होगा, ‘प्यार हमें किस मोड़ पर ले आया.’ इसका जीता-जागता उदाहरण है मोहम्मदाबाद की ये दुल्हन, जिसने बड़े प्यार से शादी की, घर वाले खुश थे, सब कुछ बढ़िया था, हंसी-खुशी दुल्हा-दुल्हन ने फेरे लिए. शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को विदा कर अपने घर भी ले गया. लेकिन, असल कहानी शुरू होती है सुहागरात के बाद.

जयमाला से लेकर सात फेरों
मामला, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र का है. 17 मई 2025 को मोहम्मदाबाद के एक गांव निवासी उपेंद्र राजभर की शादी बड़े ही धूमधाम से कासिमाबाद थाना क्षेत्र की एक युवती से हुई थी. पूरे गांव में शादी की रौनक थी. दूल्हे के परिवार ने नाच-गाना, भोज और स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी. जयमाला से लेकर सात फेरों तक हर रस्म विधिपूर्वक संपन्न हुई. लोगों ने नवविवाहिता जोड़े को आशीर्वाद दिया और एक सुखद जीवन की कामना की.

टॉयलेट गई और…
18 मई को दुल्हन पहली बार अपने ससुराल आई. वहां भी परिवार वालों ने पूजा-पाठ और गीत-संगीत के साथ उसका स्वागत किया. पूरे घर में उत्साह और खुशी का माहौल था. फिर सुहागरात के अगले दिन 19 मई की सुबह दुल्हन ने कहा कि वह टॉयलेट जा रही है. दूल्हे के घर में शौचालय नहीं था, इसलिए वह घर से बाहर गई. सभी को लगा कि वह वापस आ जाएगी, काफी समय बीतता जा रहा था, परिवार ने पहले सोचा कि वह कहीं रुकी होगी, लेकिन जब कई घंटे बीतने के बाद भी उसका कोई अता-पता नहीं चला तो परिजनों की चिंता बढ़ गई.

प्रेमी के साथ फरार
खूब खोजबीन के बाद पता चला कि दुल्हन अपने ही गांव के एक युवक, राजन राजभर, के साथ फरार हो गई है. यह वही युवक था जिसके साथ दुल्हन का पहले से प्रेम संबंध बताया जा रहा है. जैसे ही यह खबर दूल्हे के परिवार को लगी, वे तुरंत राजन के घर पहुंचे. वहां उन्होंने जब दुल्हन को वापस लाने की बात कही, तो राजन ने उन्हें धमकाते हुए भगा दिया और कहा कि दुल्हन अब उसी के साथ रहेगी. इसके बाद थक-हारकर दूल्हा उपेंद्र राजभर ने मोहम्मदाबाद कोतवाली पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तहरीर पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 84 और 351(3) के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

homecrime

सुहागरात के अगले दिन दुल्हन खुशी-खुशी गई टॉयलेट, पति बोला- कहां हो तुम? फिर…

Related Content

Odisha CM asks officials to include widowed women under ‘Mukhya Mantri Kanya Vivah Yojana’

Dust, hailstorms & rain in Delhi: Uprooted trees, power cuts, traffic jam disrupt life | Pics

Gwalior news: मर्दों का लगा ऐसा चस्का, महिला ने रख लिए 4 यार, पति की तरफ देखती तक नहीं, कर दिया ऐसा काम

Leave a Comment