Viral Video: छात्रों ने नहीं कटवाए बाल, टीचर ने दी गजब सजा, किसी की 1 तो किसी की बना दी 4 चोटी!

Last Updated:

गुजरात के सेंट मार्क्स हाई स्कूल में छात्रों को बाल न कटवाने पर टीचर ने उनकी चोटी बना दी. वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र शर्मिंदा नजर आ रहे हैं.

Viral Video: छात्रों ने नहीं कटवाए बाल, टीचर ने दी गजब सजा!

टीचर ने छात्रों की चोटी बना दी. (फोटो: Twitter/hariom5sharma)

स्कूल में अक्सर बच्चों को इस बात के लिए डांट पड़ती है कि वो बाल क्यों नहीं कटवाते. कई चेतावनियां देने के बाद भी जब वो बाल नहीं कटवाते तो टीचर उन्हें सजा देते हैं. कभी उन्हें घर लौटा दिया जाता है और अगले दिन बाल कटवाकर आने को कहा जाता है, तो कई बार कुछ और सजा दे दी जाती है. पर एक टीचर ने तो लड़कों को गजब की सजा दे डाली. जब छात्रों ने बाल नहीं कटवाया, तो टीचर ने उनके बालों की चोटी बना दी. अब ये वीडियो वायरल हो रहा है.

हाल ही में, एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूल में छात्रों को बाल न कटाने की अनोखी सज़ा दी जा रही है. यह वीडियो 29.79 सेकंड का है और इसमें कई छात्र स्कूल के ग्राउंड पर हरे रंग की चटाई पर बैठे हुए हैं. उनके लंबे बालों की चोटी बना दी गई है. वीडियो में, “हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे” का बैनर और स्कूल का नाम “सेंट. मार्क्स हाई स्कूल” दिखाई दे रहा है, जो यह दर्शाता है कि यह घटना चिल्ड्रन डे के अवसर पर हुई है. ये स्कूल गुजरात के कडोदरा शहर की है.

Related Content

Dust, hailstorms & rain in Delhi: Uprooted trees, power cuts, traffic jam disrupt life | Pics

Gwalior news: मर्दों का लगा ऐसा चस्का, महिला ने रख लिए 4 यार, पति की तरफ देखती तक नहीं, कर दिया ऐसा काम

Jyoti Rani’s police custody extended by four days; vlogger didn’t have access to secret information, says Police

Leave a Comment