लड़के का अनोखा वीडियो वायरल, भैंस खरीदने के लिए मांगे पैसे

Last Updated:

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़का हाथ में होर्डिंग लेकर सड़क पर बैठ गया. उसके होर्डिंग पर लिखा था कि भैंस खरीदने के लिए पैसा चाहिए. वहां से गुजर रहे लोग आंख फाड़कर देखते रहे. लेकिन ज्यादातर लोगों ने उसकी मदद …और पढ़ें

'भैंस खरीदने के लिए चाहिए पैसा', हाथ में होर्डिंग लेकर सड़क पर बैठा लड़का! फिर

सोशल मीडिया पर कई अनोखे अंदाज वाले वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होती है. इनमें से कुछ वीडियो सोशल मैसेज देने वाले होते हैं, तो कुछ वीडियो मजेदार होते हैं, जिन्हें देखकर हंसी आती है. आज हम आपको एक ऐसा ही अजीबोगरीब वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप मुस्कुरा देंगे. साथ ही सवाल करेंगे कि भला ऐसा कौन करता है? इस वीडियो में देखेंगे कि एक लड़का हाथ में होर्डिंग लेकर सड़क पर बैठ गया है. उसने अपने होर्डिंग पर लिखा है कि गांव में भैंस खरीदने के लिए पैसा चाहिए. ऐसे में लोग हैरानी से आंखें फाड़-फाड़कर देख रहे थे. लेकिन ज्यादातर लोगों ने पैसे देकर उसकी मदद की.

वीडियो में नजर आ रहे लड़के का नाम मोनू गोमलाडु है. मोनू ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @pinkcity.monumeena पर इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो के शुरुआत में देखेंगे कि मोनू अपने हाथ में एक होर्डिंग लिया हुआ है. होर्डिंग पर लिखा है, ‘Need Money, गांव में भैंस लेनी है!!’ इसके बाद मोनू होर्डिंग लेकर सड़क पर बैठ जाता है. आस-पास देखने वाले मुस्कुरा रहे होते हैं और आंखें फाड़-फाड़कर देखते हैं. लेकिन ज्यादातर लोगों को मोनू की बात सही लगी, इसलिए पैसा देकर उसका सपोर्ट कर रहे थे. सबसे पहले पिंक ड्रेस वाली महिला ने पैसे दिए, फिर एक शख्स ने पचास का नोट दिया. इसके बाद कई अन्य लोगों ने भी मदद की. वीडियो देखकर लगता है कि मोनू ने अच्छा-खासा पैसा बटोर लिया होगा.

Related Content

बदसूरत चेहरे की वजह से नहीं मिल रही थी नौकरी, लड़के ने करवाई प्लास्टिक सर्जरी, अब हीरो जैसी हो गई शक्ल!

Four-year-old discovers new fish in Kerala: Green Humour by Rohan Chakravarty

6 months on the mountain and 6 months below, this is a unique roaming village of Rajasthan, know what is the story of this village

Leave a Comment