भाभी ने चुपके से करवाया देवर की बेटी का DNA टेस्ट, नतीजा देख हुई हैरान, बताने आई सच, पर खा गई गच्चा!

Last Updated:

महिला ने देवर की बेटी का चुपके से डीएनए टेस्ट करवाया, नतीजा देखकर हैरान हुई और सच बताने का फैसला किया. देवर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से रिएक्शन सही था या नहीं पूछा. लोगों ने देवर का साथ दिया.

भाभी ने चुपके से करवाया देवर की बेटी का DNA टेस्ट, नतीजा देख हुई हैरान!

भाभी ने अपनी हरकत से खुद को ही शर्मिंदा करवा लिया. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

रिश्ते इतने कॉम्प्लेक्स नहीं होते हैं, जितने हम उन्हें खुद बना देते हैं. कई बार हम अपनों को ही परेशान करने की सोच से ऐसे कदम उठा लेते हैं कि अंत में हमें ही शर्मिंदा होना पड़ता है. ऐसा ही एक महिला के साथ भी हुआ. इस महिला ने अपने देवर की बेटी का चुपके से डीएनए टेस्ट करवाया. नतीजा देखकर वो बहुत हैरान हुई और उसने पूरे घर को सच बताने का फैसला किया. पर बाद में उसे खुद ही गच्चा खाना पड़ा. देवर ने अपनी भाभी की करतूत के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और लोगों से सलाह मांगी है कि जो उसका रिएक्शन था, क्या वो सही था या नहीं!

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट के ग्रुप r/AITAH पर यूजर @ThrowRASILtester ने कुछ महीनों पहले एक पोस्ट लिखा और लोगों से पूछा कि इस पूरी घटना में उसका रिएक्शन सही था या नहीं. अपने रिएक्शन के बारे में बताने से पहले उसने पूरी घटना का जिक्र किया. शख्स ने बताया कि वो 30 साल का है और उसकी एक 6 साल की बेटी है जिससे उसका कोई संबंध नहीं है, दोनों का खून का रिश्ता भी नहीं है. दरअसल, शख्स, उस बच्ची की मां का जिगरी दोस्त था. मां 23 साल की थी और उसका पिता 25 साल के. जब बच्ची पैदा हुई, तो 6 महीने की उम्र में उसके माता-पिता की मौत ऑफिस में हुई एक गोलीबारी में हो गई थी. दोनों एक ही बिल्डिंग में स्थित दफ्तरों में काम किया करते थे.

दोस्त की बेटी को लिया गोद
दोनों का कोई नजदीकी रिश्तेदार नहीं था, इस वजह से शख्स ने बेटी को गोद ले लिया. इस चीज के बारे में शख्स ने अपने परिवार को सब कुछ सच बता दिया था. यहां तक कि जैसे-जैसे बेटी बड़ी होती गई, उसने उसे भी सच बता दिया कि वो उसका असली पिता नहीं है, बल्कि उसके असली माता-पिता को एक बुरे आदमी में मार डाला. डीटेल में सारी जानकारी वो बेटी को तब देगा, जब वो बड़ी हो जाएगी. बच्ची को लोग अक्सर शख्स की ही बेटी समझ लेते हैं. उसे इस बात से एतराज नहीं है, बल्कि वो उसे हमेशा उसकी ही बेटी बताता है. हालांकि, बच्ची की शक्ल उसकी मां से मिलती है.

AITAH for laughing in my SIL’s face when she DNA tested my daughter?
byu/ThrowRASILtester inAITAH

Related Content

Viral Video: चली ऐसी आंधी, पुल के कोने में सिमट कर बैठ गए बाइक सवार, रूह कंपा देगा तूफान का ये नजारा!

CET set to organise IEEE conference from May 23 to 25

गर्लफ्रेंड को घर ले आया पिता, बेटी का चढ़ा पारा तो कर दी गलत टिप्पणी, बौखलाए बाप ने बता दिया मां का सच!

Leave a Comment