Gwalior news: मर्दों का लगा ऐसा चस्का, महिला ने रख लिए 4 यार, पति की तरफ देखती तक नहीं, कर दिया ऐसा काम

Last Updated:

Wife’s Boyfriend: अमित सेन नाम के पति ने ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान को एक पोस्टर दिखाया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी पर 4 बॉयफ्रेंड बनाने और लिव-इन में रहने का आरोप लगाया है. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्…और पढ़ें

मर्दों का लगा ऐसा चस्का, महिला ने रख लिए 4 यार, पति की तरफ देखा तक नहीं, फिर..

पत्नी के चार बॉयफ्रेंड, पति ने की शिकायत (image credit-canva)

हाइलाइट्स

  • पत्नी के हैं चार-चार बॉयफ्रेंड
  • एक के साथ रह रही लिव-इन में
  • पोस्टर लेकर शिकायत करने पहुंचा पति

ग्वालियर: ‘आंखों में आंसू, दिल में टीस और हाथ में एक पोस्टर’. यह कहानी है अमित सेन की, एक ऐसे पति की जिसने अपनी शादी को बचाने की हर मुमकिन कोशिश की. लेकिन पत्नी को मर्दों का ऐसा चस्का चढ़ा था कि उसने चार-चार बॉयफ्रेंड बना लिए और पति के अकेला छोड़ दिया. अंत में पति इतना परेशान हो गया कि पत्नी की तस्वीरों के साथ बड़ी-बड़ी शिकायत लेकर सीधा कलेक्टर ऑफिस पहुंच गया. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर जनकपुरी इलाके का है. यहां रहने वाला पति अमित सेन ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान के पास एक पोस्टर लेकर पहुंचा, पोस्टर देख एक पल के लिए सब सन्न रह गए. अमित ने कलेक्टर के सामने फफकते हुए कहा, ‘साहब! मेरी बीवी अब तक चार बॉयफ्रेंड बना चुकी है… और अब भी एक के साथ लिव-इन में रह रही है.’  यह कहकर वो रो पड़ा.

बार-बार मिला धोखा…
अमित का आरोप है कि उसकी पत्नी ने पहले भी उसे बार-बार धोखा दिया और अब राहुल बाथम नाम के युवक के साथ रह रही है. इतना ही नहीं, अमित का यह भी दावा है कि उसके बड़े बेटे हर्ष की हत्या उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर करवाई थी. इस वक्त उसका छोटा बेटा भी उसी महिला और राहुल के साथ रह रहा है. अमित का कहना है कि जब उसने इस पर ऐतराज जताया, तो राहुल ने उसे जान से मारने की धमकी दी. शिकायत के बाद से अमित और पोस्टर दोनों का ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

जान से मारने की धमकी
अमित ने पहले भी पुलिस थाने और एसपी ऑफिस में कई बार शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उसे धमकी दी जा रही है कि अगर उसने शिकायत जारी रखी तो उसे बंदूक की गोलियों से भून दिया जाएगा. अमित का कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर होगा. वहीं ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने अमित की शिकायत सुनने के बाद उसे न्याय का आश्वासन दिया है. कलेक्टर ने कहा है कि पति-पत्नी के बीच विवाद के मामले में पहली प्राथमिकता यही होगी कि दोनों की फैमिली काउंसलर के जरिए काउंसलिंग कराई जाए और उनके घर टूटने से बचाया जा सके.

homecrime

मर्दों का लगा ऐसा चस्का, महिला ने रख लिए 4 यार, पति की तरफ देखा तक नहीं, फिर..

Related Content

बॉयफ्रेंड गया था दूसरी लड़की के साथ होटल, गर्लफ्रेंड ने रंगे हाथ पकड़ा, रोड पर ले जाकर की पिटाई!

Kudumbashree Arangu concludes in district

San Diego plane crash: Harrowing photos show ‘gigantic debris field’ of burnt up houses, cars

Leave a Comment