Last Updated:
वियतनामी लड़के दो क्वेन ने नौकरी न मिलने पर 9 प्लास्टिक सर्जरी करवाई, जिससे उसका रूप पूरी तरह बदल गया. उसने 14 लाख रुपये खर्च किए और अब मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम करता है.

शख्स को नौकरी नहीं मिली तो उसने प्लास्टिक सर्जरी करवा ली. (फोटो: Social Media)
आपने एक कहावत सुनी होगी, पहला प्रभाव ही अंतिम प्रभाव होता है. जब आप किसी से पहली बार मिलते हैं, तो लोग आपके प्रति एक धारणा बना लेते हैं. उस के आधार पर वो आपको जज करते हैं. पर जरूरी नहीं कि वो धारणा पूरी तरह सही हो. कई बार तो लोग किसी का चेहरा देखकर सी सोच लेते हैं कि वो शख्स किस प्रकार का होगा. अगर ऐसा नौकरी के समय में हो जाए, तब तो फिर नुकसान ही नुकसान है. ऐसा ही एक लड़के के साथ भी हुआ, जिसकी शक्ल की वजह से उसे नौकरी नहीं मिल रही थी, क्योंकि उसका मानना था कि वो बदसूरत है. इस वजह से उसने प्लास्टिक सर्जरी करवा ली. उसके बाद तो उसे देखकर लोग हीरो समझने लगे!
ये मामला 2021 में सोशल मीडिया पर काफी प्रचलित हुआ था. एक 26 वर्षीय वियतनामी लड़के का दावा है कि एक बार वो नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया था, जहां उसके लुक और चेहरे का मजाक बनने लगा. इसके बाद उसने प्लास्टिक सर्जरी की मदद ली और अपने रूप को पूरी तरह से बदल लिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर यूजर दो क्वेन अचानक 2021 में फेमस हो गए थे. उनके वीडियोज बहुत वायरल होने लगे ते. उन्होंने 9 प्लास्टिक सर्जरी प्रक्रियाओं से गुजरने से पहले अपनी पहले की भी फोटो पोस्ट की थी. लुक में अंतर को देखते हुए, यह आसानी से समझा जा सकता है कि लोग क्यों चौंक गए. दो क्वेन पूरी तरह से अलग व्यक्ति की तरह दिखाई दे रहे थे.
शख्स ने करीब 14 लाख रुपये सर्जरी पर खर्च कर दिए. (फोटो: Social Media)
शख्स ने लाखों रुपये खर्च कर करवाई प्लास्टिक सर्जरी
उसके चेहरे के आकार से लेकर उसकी आंखें और नाक तक, सब अलग लग रहे थे. उस वक्त उन्होंने दावा किया था कि वो एक नौकरी पाने की कोशिश कर रहे थे. जब नौकरी के इंटरव्यू में वो शामिल हुए, तो उनके रूप को लेकर मजाक बनने लगा, वो हंसी का पात्र बन गए ते. इसके बाद उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी की ओर रुख किया. वो वर्तमान में साइगॉन में एक मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम करता है. शख्स ने वीडियो में बताया था कि उसने 9 प्रमुख प्लास्टिक सर्जरी पर अनुमानित 400 मिलियन डॉन्ग ($17,400) यानी 14 लाख रुपये खर्च किए, जिसमें राइनोप्लास्टी, चिन इम्प्लांट्स, पोर्सिलेन विनीयर, लिप रीशेपिंग, डबल आईलिड सर्जरी और लिप इम्प्लांट्स शामिल हैं.
पहली बार देखकर नहीं पहचान पाए माता-पिता
प्लास्टिक सर्जरी की ओर रुख करने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा था कि उनके इंफीरियर लुक्स ने उन्हें नौकरी दिलाने में मुश्किलें खड़ी की. शख्स की फैमिली मध्यम वर्ग की थी इसलिए उन्हें कॉस्मेटिक प्रक्रियाओं को अपने खुद के बचाए पैसों से ही पूरा करवाना था. “प्लास्टिक सर्जरी के बाद पहली बार जब मैं घर आया, तो मेरे माता-पिता ने मुझे पहचाना नहीं!” शख्स ने कहा. उसने कहा कि वो बस इतना ही चाहता था कि वो अच्छा दिखे, पर वो अपने लुक से बहुत खुश है इसलिए जब उसने खुद को देखा तो उसकी आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने कहा- “मेरे लिए सुंदरता का मानक यह है कि जब आप आईने में खुद को देखें और तो संतुष्ट और खुद को आत्मविश्वास से भरा महसूस करें.”
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें
Leave a Comment