Viral Video: चली ऐसी आंधी, पुल के कोने में सिमट कर बैठ गए बाइक सवार, रूह कंपा देगा तूफान का ये नजारा!

Last Updated:

21 मई की रात दिल्ली-एनसीआर में भीषण तूफान आया, जिससे पेड़ और बिल्डिंगों की होर्डिंग गिर गईं. एक वीडियो में बाइक सवार पुल के कोने में सिमट कर बैठे दिखे. वीडियो वायरल हो रहा है.

Viral Video: चली ऐसी आंधी, पुल के कोने में सिमट कर बैठ गए बाइक सवार!

बाइक सवार डरकर पुल के कोने में बैठ गया. (फोटो: Twitter/@mktyaggi)

Delhi Storm Video: कल यानी 21 मई की रात में दिल्ली-एनसीआर ने इतना भीषण तूफान देखा कि शायद इससे पहले कभी नहीं देखा होगा. इस तूफान की वजह से पेड़ टूट गए, बिल्डिंगों की होर्डिंग, बालकनी आदि टूटकर गिर गईं और नोएडा में तो एक सोसाइटी में महिला की मौत भी हो गई. पर सोचिए कि जो लोग रोड पर यात्रा कर रहे होंगे, उनकी क्या हालत हुई होगी. हाल ही में दिल्ली के तूफान से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऐसी आंधी चलती दिखाई दे रही है कि बाइक सवार पुल के कोने में सिमट कर बैठ जा रहे हैं. ये नजारा रूह कंपा देगा.

ट्विटर अकाउंट @mktyaggi पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें दिल्ली के तूफान को साफ देखा जा सकता है. उसकी तीव्रता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि बाइक सवार इस तूफान में मोटरसाइकिल चलाने की हिम्मत नहीं कर रहे हैं. ये नजारा कहां का है, ये हम दावे से नहीं कह सकते, पर देखने से ये दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे (NH 24) लग रहा है.

Related Content

Suvendu Adhikari targets WB Government over OBC reservation

People gathered for last rites suddenly coffin moving sound of deceased screaming came from inside everyone shocked – अंतिम संस्कार में जुटे थे लोग, अचानक हिलने लगा ताबूत, अंदर से आई चीखने की आवाज, मच गई अफरा-तफरी!

EAM Jaishankar interacts with members of German Parliament, chairs conference of Indian Ambassadors in Europe

Leave a Comment