रोते-रोते शादी की रात दुल्हन ने किया दूल्हे को फोन, प्यार से बोली- कब आओगे? जवाब सुन निकली चीख

Last Updated:

Chhatarpur: मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दुल्हन ने आरोप लगाया है कि दूल्हे ने उसे फोन पर कहा कि ‘अब मेरा काम हो गया है, बारात नहीं आएगी.’

रोते-रोते शादी की रात दुल्हन ने किया दूल्हे को फोन, प्यार से बोली- कब आओगे?

छतरपुर में दूल्हे का इंतजार करती रही दुल्हन (image credit-canva)

हाइलाइट्स

  • मंडप में दुल्हन करती रही इंतजार
  • नहीं आई बारात, तो किया कॉल
  • कहा- ‘मेरा काम हो गया’

Chhatarpur: हर लड़की के लिए सबसे खास दिन होता है उसके शादी का दिन, अपनी शादी के लिए एक लड़की न जाने कितने सपने सजाती है. ठीक ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के छतरपुर की एक युवती ने भी अपने शादी के सपने सजाए थे. मेहंदी की महक से पूरा घर महक रहा था, रंग-बिरंगे कपड़ों में सजी सहेलियों की खिलखिलाहटें, ढोलक की थाप पर थिरकती दुल्हन, और हर चेहरे पर बसी उम्मीदें ऐसा लग रहा था जैसे खुशियों ने इस घर में डेरा डाल लिया हो. लेकिन अगले दिन कुछ ऐसा हुआ कि मेहंदी के रंग के साथ दुल्हन की सारी खुशियां भी उड़ गईं.

मामला छतरपुर जिले के रामटोरिया थाना क्षेत्र की है, जहां एक युवती की शादी 15 मई 2025 को भरत अहिरवार नामक युवक से तय हुई थी, जो झिरियाझोर गांव का रहने वाला है. शादी से पहले सब कुछ बढ़िया और खुशी से भरा हुआ लग रहा था. मेहंदी की रात दुल्हन नाचती रही, परिवार और दोस्तों के साथ हर रस्म निभाई गई. शादी की रात दुल्हन लाल जोड़े में तैयार बैठी थी. लेकिन उसे क्या पता था कि उसकी खुशियों में ग्रहण लगा हुआ है.

मेरा काम हो गया है….
शादी के लिए 300 बारातियों के स्वागत की पूरी तैयारी कर ली गई थी. व्यंजन तैयार थे, पंडित मंत्र पढ़ने को तैयार था, स्टेज सज चुका था पर इंतजार था तो सिर्फ दूल्हे और बारात का. जैसे-जैसे शाम ढलती गई, चिंता बढ़ने लगी. रात होते-होते जब बारात नहीं आई, तो लड़की वालों ने लड़के के घर फोन किया. जवाब मिला ‘हम बारात नहीं ला रहे.’ इसके बाद हैरान-परेशान दुल्हन ने खुद भरत को फोन किया. भरत का जवाब सुनकर जैसे उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. वह बोला, ‘मेरा काम हो गया है, अब मैं बारात नहीं लाऊंगा.’ इतना सुनते ही दुल्हन की आंखों से आंसू बहने लगे और पूरे घर का माहौल मातम में बदल गया. रिश्तेदार जो खुशी मनाने आए थे, धीरे-धीरे चुपचाप लौटने लगे. दुल्हन के चेहरे की चमक पलभर में बुझ गई थी.

शादी के दिन दिया धोखा
युवती का आरोप है कि उसका भरत से पिछले छह महीने से प्रेम संबंध था और बात शादी तक पहुंची थी. दोनों परिवारों के बीच सहमति के बाद शादी की तारीख तय की गई थी. लेकिन शादी के दिन उसने बारात लाने से इनकार कर दिया. दुल्हन ने एसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत की, जिस पर पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

homecrime

रोते-रोते शादी की रात दुल्हन ने किया दूल्हे को फोन, प्यार से बोली- कब आओगे?

Related Content

तेज रफ्तार में स्कूटी चलाता दिखा शख्स, मोड़ पर हुआ भयानक हादसा!

BJP W.B. State president Sukanta Majumdar’s wife named in two voter lists, complaint filed at election commission

मासूम बच्ची की गजब सवारी, साथ में जा रही थी कुत्तों की फौज!

Leave a Comment