Neighbors’ dogs were making noise, man lost sleep | left snake in apartment to teach him a lesson | जबरन पड़ोसियों ने पाल रखे थे कुत्ते, शोर से परेशान था शख्स, गुस्से में अपार्टमेंट में छोड़ा सांप

Last Updated:

बैंकॉक के एक अपार्टमेंट में पालतू जानवरों को रखने की अनुमति नहीं है. इसके बावजूद कुछ लोगों ने कुत्ते पाल रखे थे, जो खूब शोर मचाते. कुत्तों के शोर से परेशान एक शख्स की नींद हराम हो गई, तो उसने सबक सीखाने का ऐसा …और पढ़ें

पड़ोसियों के कुत्ते मचाते थे शोर, शख्स की हुई नींद हराम, सीखाया खौफनाक सबक!

दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जो नियमों की अनदेखी करने से बाज नहीं आते. लेकिन कई बार ऐसे लोगों को ‘नहले पर दहला’ देने वाला मिल जाता है, तब उन्हें अपनी गलती का अहसास होता है. बैंकॉक में ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बैंकॉक के रत्चदा इलाके के एक अपार्टमेंट में रहने वाला शख्स अपने पड़ोसी के कुत्ते और बिल्लियों के शोर से परेशान था. पालतू जानवरों की आवाज से अपार्टमेंट में रहने वाले कई लोगों की नींद हराम हो गई थी. ऐसे में एक शख्स ने ऐसा कदम उठाया कि सबके होश उड़ गए. बाकी लोगों की तरह इस शख्स ने भी पहले तो मैनेजमेंट से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में शिकायतों की अनसुनी से गुस्साए शख्स ने गलियारे में दो बड़े सांप छोड़ दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बता दें कि रत्चदा इलाके के इस अपार्टमेंट में नो-पेट्स नियम यानी पालतू जीवों को रखने की अनुमति नहीं है. इसके बावजूद कई लोग नियमों की अनदेखी कर अपने घरों में कुत्ते-बिल्लियां रखते थे. एक पड़ोसी का कुत्ता सालों से भौंकने और बदबू फैलाने की वजह से दूसरों को परेशान कर रहा था. कई लोगों की शिकायतों के बाद भी फ्लैट का मैनेजमेंट चुप रहा. हारकर अकारापोन नाम के एक शख्स ने बीते 19 मई को गलियारे में दो बड़े सांप (करीब तीन मीटर लंबे) छोड़ दिए. इसके बाद उस शख्स ने सांपों का वीडियो भी बनाया, जिसमें काला और भूरा सांप टाइल्स वाले फर्श पर रेंगते और एक दरवाजे के पास लिपटे दिखे. उसने कहा, “आज मैं दो लाया, कल और लाऊंगा. बड़ा वाला आज नहीं ला सका.” इसके बाद फ्लैट के चैट ग्रुप में उसने मैसेज भेजा, “अपने कुत्ते-बिल्लियां बाहर लाओ! मेरे पालतू तुम्हारे कुत्तों को इतना प्यार देंगे कि वो भौंकना भूल जाएंगे. मैनेजमेंट कुछ नहीं कर रहा, तो मैं भी पालतू रखूंगा. इसे जंगल बना देंगे.”

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कुछ लोगों ने इसे मजेदार माना, तो कुछ ने सांपों से डरकर चिंता जताई. निवासियों का कहना है कि उनकी शिकायतें सालों से अनसुनी थीं. एक ने कमेंट किया, “अगर मैनेजमेंट सिर्फ सांप वाले को सजा देगा और कुत्ते वाले को छोड़ देगा, तो अगली बार उनके ऑफिस में सांप होंगे.” इस बवाल के बाद मैनेजमेंट हरकत में आया. उन्होंने कुत्ते के मालिक पर 10,000 बाथ (लगभग 22,000 रुपये) का जुर्माना लगाया और कुत्ता हटाने को कहा. सांप छोड़ने वाले को भी चेतावनी दी गई और सांप हटाने के आदेश दिए गए, साथ ही उस पर भी जुर्माना लगाया गया, लेकिन कितना? यह नहीं बताया गया. इस घटना के बाद मैनेजमेंट ने माफी मांगी और सभी से पालतू जानवर न रखने को कहा. बता दें कि यह फ्लैट हजारों लोगों का घर है, जिसमें ढेर सारे यूनिट्स हैं.

मैनेजमेंट का कहना है कि उनका ऑफिस ऊपरी मंजिल पर होने से पालतू जानवरों पर नजर रखना मुश्किल था. पहले की जांच में उन्हें कुत्ते का सबूत नहीं मिला, लेकिन अब वे नियम सख्ती से लागू करने की बात कर रहे हैं. यह घटना थाईलैंड में पालतू जानवरों के नियमों पर चर्चा शुरू कर रही है. जल्द ही बैंकॉक में नया नियम आएगा, जो फ्लैट में पालतू जानवरों की संख्या सीमित करेगा और पंजीकरण जरूरी करेगा. यह वाकया दिखाता है कि नियम तोड़ने और शिकायतों को अनसुना करने से कितना हंगामा हो सकता है. क्या यह विरोध ठीक था? कुछ लोगों ने सांप छोड़ने वाले का साथ दिया, क्योंकि उनकी शिकायतें सालों से सुनी नहीं गई थीं. मगर कईयों ने इसे खतरनाक माना, क्योंकि सांपों से डरना आम बात है. यह घटना पड़ोसियों के बीच आपसी समझ और नियम मानने की जरूरत को दिखाती है.

authorimg

Niranjan Dubey

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, …और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

पड़ोसियों के कुत्ते मचाते थे शोर, शख्स की हुई नींद हराम, सीखाया खौफनाक सबक!

Related Content

Review of Indira Parthasarathy’s ‘The Middlemen of Vedapura’, translated by M.K. Sudarshan

तेज रफ्तार में स्कूटी चलाता दिखा शख्स, मोड़ पर हुआ भयानक हादसा!

BJP W.B. State president Sukanta Majumdar’s wife named in two voter lists, complaint filed at election commission

Leave a Comment