Red Envelope Society shocking mystery : रेड ड्रेस में आती है महिला, थमाती है लाल लिफाफा, देखते ही पीला पड़ा शख्स का चेहरा, फिर…

बेंगलुरु एयरपोर्ट लाउंज में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने अचानक लाल रंग का एक लिफाफा खा लिया. यह लिफाफा उसे कुछ ही मिनट पहले उसे सौंपा गया था.

चश्मदीदों के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों ने जब उस शख्स से लिफाफे के बारे में सवाल किया, तो उसने जवाब देने की बजाय उसे फाड़ा और टुकड़े-टुकड़े कर खा गया. लिफाफे पर एक सुनहरी मुहर लगी थी, जो उस रहस्य को और गहरा बना रही है कि आखिर इसके अंदर क्या था.

लिफाफा देखते ही भाग पड़ते हैं लोग

बीते कुछ दिनों से देश के विभिन्न एयरपोर्ट लाउंज में लाल लिफाफ से जुड़ी ऐसी ही रहस्यमयी घटनाएं सामने आई है. यहां लाल कपड़े पहने एक महिला को यात्रियों को लाल लिफाफे सौंपते हुए देखा गया है. वह चुपचाप आती है, बिना कोई शब्द बोले लिफाफा थमाकर तुरंत वहां से चली जाती है.

लिफाफा पाने वाले लोग अक्सर घबराए या बेचैन नजर आते हैं और कुछ तो वहां से तुरंत भाग खड़े होते हैं. कुछ रिपोर्ट्स में तो यह भी कहा गया है कि लिफाफे के अंदर पाए जाने वाले QR कोड खोलते ही गायब हो जाते हैं, जिससे रहस्य और गहरा हो गया है.

‘रेड एनवेलप सोसायटी’ का गहराया रहस्य

सोशल मीडिया पर इस ‘रेड एनवेलप सोसायटी’ को लेकर कई तरह की थ्योरीज़ सामने आ रही हैं. कुछ लोग इसे किसी गुप्त क्लब या मिशन से जोड़ रहे हैं, तो कुछ इसे खजाने की खोज या शाही रहस्यों से जुड़ा मान रहे हैं. हालांकि, अब तक किसी थ्योरी को पुख्ता सबूत नहीं मिला है.

एयरपोर्ट स्टाफ का कहना है कि लिफाफा खाने वाला व्यक्ति काफी घबराया हुआ था. उसकी पहचान अब तक सामने नहीं आई है और यह भी नहीं पता चला कि लिफाफे के अंदर क्या था.

इस रहस्य के गहराते जाने के साथ, अब देशभर से ऐसी घटनाएं रिपोर्ट हो रही हैं. जांचकर्ता और ऑनलाइन यूजर्स इसे इंस्टाग्राम अकाउंट @red.envelope.society से भी जोड़ रहे हैं, जहां पर रहस्यमयी संदेश पोस्ट किए जा रहे हैं.

Related Content

Review of Indira Parthasarathy’s ‘The Middlemen of Vedapura’, translated by M.K. Sudarshan

तेज रफ्तार में स्कूटी चलाता दिखा शख्स, मोड़ पर हुआ भयानक हादसा!

BJP W.B. State president Sukanta Majumdar’s wife named in two voter lists, complaint filed at election commission

Leave a Comment