दूल्हा-दुल्हन से मिलने स्टेज पर पहुंचे चाचा, दिया ‘तहलका आशीर्वाद’, देखकर लोग नहीं रोक पाए हंसी!

Last Updated:

शादी में एक बुजुर्ग चाचा का अनोखा आशीर्वाद देने का वीडियो वायरल हो रहा है. चाचा ने स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देते हुए डांस किया, जिससे सभी हंस पड़े. वीडियो को 55 हजार व्यूज मिल चुके हैं.

दूल्हा-दु्ल्हन से मिलने स्टेज पर पहुंचे चाचा, दिया 'तहलका आशीर्वाद'!

शख्स ने ऐसा आशीर्वाद दिया कि देखने वाले हंसने लगे. (फोटो: Twitter/@naveenydv_post)

शादियों में अगर बड़े-बुजुर्ग न शामिल हों तो शादी का मजा नहीं रह जाता. उनके प्यार, आशीर्वाद और अनुभव की वजह से शादियों में सब कुछ सुचारू ढंग से हो जाता है और ज्यादा परेशानियों का सामना भी नहीं करना पड़ता. हाल ही में एक बुजुर्ग शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक शादी में शामिल हुआ और स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचा. पर चाचा के आशीर्वाद देने का तरीका इतना अलग और अनोखा है, कि लोग उसे ‘तहलका आशीर्वाद’ बता रहे हैं! उनके आशीर्वाद को देखकर दूल्हा और बगल में खड़े लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

ट्विटर अकाउंट @naveenydv_post पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक चाचा, दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने स्टेज पर पहुंचे हैं. उनके हाथ में नोट है. दूल्हा-दुल्हन और उनके बीच क्या संबंध है, ये तो नहीं पता, पर जिस तरह दूल्हा-दुल्हन झुककर उनका पैर छू रहे हैं और वो बीच में खड़े हैं, इससे तो यही लगता है कि वो नजदीकी रिश्तेदार हैं.

Related Content

Hyderabad-based Juno Joule, Germany’s Select Energy ink MoU for green hydrogen, ammonia facility in AP 

Jaipur: सपना था गर्लफ्रेंड का, पूरा करने चला बॉयफ्रेंड, पुलिस के सामने लड़की ने ही खोल दी पोल, बेचारा…

Andaman airspace closed for three hours for high altitude weapon test

Leave a Comment