सुबह 4 बजे पहाड़ पर चढ़ा शख्स, खूबसूरत नजारे की थी तलाश, चोटी पर पहुंचकर दिखी ऐसी चीज, उड़ गए होश!

Last Updated:

एक व्यक्ति ने माउंट स्नोडन पर चढ़ने का फैसला किया, लेकिन सुबह 4 बजे वहां लोगों की लंबी लाइन देखकर हैरान रह गया. उसने टिकटॉक पर वीडियो शेयर कर अनुभव बताया.

सुबह 4 बजे पहाड़ पर चढ़ा शख्स, चोटी पर पहुंचकर उड़े होश!

पहाड़ पर चढ़कर उड़े शख्स के होश. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं, एक जिन्हें पहाड़ पसंद आते हैं और दूसरे जिन्हें समुद्र. दोनों अपने-अपने तर्क देते हैं कि कहां का नजारा बेहद खूबसूरत होता है. पहाड़ों को पसंद करने वाले एक शख्स ने हाल ही में एक प्रसिद्ध पहाड़ को चढ़ने का फैसला किया. उसे शांति, खूबसूरती और प्रकृति के अनोखे नजारों की तलाश थी. इस वजह से वो सुबह 4 बजे ही पहाड़ पर चढ़ने चला गया. पर जब वो पहाड़ के ऊपर पहुंचा, तो उसे ऐसा कुछ नजर आया, जिसके बारे में उसने सोचा भी नहीं था. वो देखकर उसके होश उड़ गए.

मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार एक व्यक्ति ने हाल ही में आइकॉनिक माउंट स्नोडन (यर वीड्डा) पर चढ़ने का फैसला किया. उसे उम्मीद थी कि वहां उसे शांति महसूस करने को मिलेगी और खूबसूरती दिखाई देगी. पर उसे तब हैरानी हुई जब उसकी सुबह 4 बजे की शुरुआत एक चौंकाने वाले नजारे से हुई. जैसे ही पहाड़ के ऊपर चढ़ने लगा, उसे वहां पर लोगों की लंबी लाइन लगी नजर आई, जो पहाड़ पर सांप की तरह फैली हुई थी. इस भीड़ की वजह से शख्स को ऊपर बने एक पत्थर तक पहुंचने में 25 मिनट का इंतजार करना पड़ा.

Related Content

Karnataka’s new police chief urges personnel to change focus of criminal probes to ‘victim-centric’

छोटे बच्चों के स्कूल में पढ़ाने का तरीका हुआ वायरल, लोगों को पसंद आया तो बोले, ‘इंग्लिश भी पढ़ाइए!’

Karnataka increases special duty allowance for police personnel to ₹300

Leave a Comment