Lutera Dulha: धूमधाम से दुल्हा-दुल्हन ने की शादी, डेढ़ साल बाद पति बोला- ‘मैं अभी…’, फिर खुला ऐसा राज जान चीख पड़ी पत्नी

Last Updated:

Lutera Dulha: झारखंड की सरोज लकड़ा 1,200 किमी दूर मुकुंदगढ़ पहुंची. उसने पुलिस को पति सुनील कुमार के बारे में कुछ ऐसा बताया कि पुलिस के भी होश उड़ गए.

धूमधाम से दुल्हा-दुल्हन ने की शादी, डेढ़ साल बाद पति बोला- 'मैं अभी...', फिर...

करोड़ों लेकर दूल्हा फरार
(Image Credit-Canva)

हाइलाइट्स

  • लुटेरी दुल्हन से आगे निकला लुटेरा दूल्हा
  • 80 रिश्तेदारों को लगाया चूना
  • करोड़ों लेकर हुआ फरार

झुंझुनूं: कहते हैं प्यार में इंसान पागल हो जाता है, लेकिन राजस्थान की सरोज ने तो ये साबित कर दिखाया. दरअसल सरोज की लव मैरिज सुनील नामक युवक से हुई थी. शादी के पहले, एक साल तक सरोज और सुनील का प्रेम प्रसंग चला. इसके बाद दोनों ने धूमधाम से शादी कर ली. लेकिन शादी के डेढ़ साल बाद एक दिन पति काम का बहाना बना कर घर से निकला. जब वह नहीं आया तो सरोज ने उसे कॉल किया लेकिन उसने कॉल नहीं उठाया. लेकिन कुछ दिन बाद कुछ ऐसा खुलासा हुआ जिसे जान आप अपना माथा ठोक लेंगे.

मामला राजस्थान के झुंझुनूं जिले का है, जहां एक युवक सुनील कुमार ने लव मैरिज का नाटक रचकर न सिर्फ अपनी पत्नी को बल्कि उसके पूरे खानदान को करोड़ों का चूना लगा दिया. इस दूल्हे ने लुटेरी दुल्हनों को भी पीछे छोड़ दिया. उसने एक दुल्हन सरोज लकड़ा का 15 महीने तक इस्तेमाल किया और उसके 80 रिश्तेदारों से 5 करोड़ रुपये भी ऐंठ लिए. सरोज ने बताया कि 5 अगस्त 2024 को सुनील एक दिन काम पर जाने का बहाना बनाकर घर से निकला और फिर कभी वापस नहीं आया. उसका फोन बंद हो गया, और फिर वो कभी लौट कर नहीं आया. झारखंड की सरोज अब अपने पति की तलाश में 1,200 किलोमीटर दूर से राजस्थान के झुंझुनूं आ पहुंची, तब उसे पति की असलियत पता चली.

कोर्ट में की लव मैरिज
सरोज ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 17 मई 2023 को झारखंड में सुनील कुमार से हुई थी. दोनों ने कोर्ट मैरिज के बाद चर्च में धूमधाम से शादी की. लेकिन कुछ महीने बाद सुनील ने सरोज को धोखा देना शुरू कर दिया. उसने सरोज के रिश्तेदारों से ट्रेडिंग बिजनेस के नाम पर 5 करोड़ रुपये ठग लिए और सरोज के नाम से गहने गिरवी रखकर 8 लाख का लोन भी लिया.

दर-दर भटकी दुल्हन
सरोज ने अपने पति के खिलाफ झारखंड में एफआईआर दर्ज करवाई है. अब वह न्याय की गुहार लेकर झुंझुनूं एसपी ऑफिस पहुंची. उसने एएसपी फूलचंद मीणा को ज्ञापन सौंपकर सुनील कुमार को जल्द से जल्द पकड़ने और ठगे गए पैसों की वापसी की मांग की. पुलिस ने कहा कि वे आरोपी की तलाश कर रहे हैं और जल्द ही उसे सलाखों के पीछे भेजेंगे. वहीं सरोज का कहना है कि पुलिस उसके पति को ढूंढकर उससे लूटे गए पैसे वापस दिलवाएं. सरोज ने बताया कि वह अपने पति की तलाश में कई जगह गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. अब वह पुलिस की मदद की उम्मीद कर रही है. पुलिस ने सरोज की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी सुनील कुमार की तलाश में जुटी गई है.

homecrime

धूमधाम से दुल्हा-दुल्हन ने की शादी, डेढ़ साल बाद पति बोला- ‘मैं अभी…’, फिर…

Related Content

रेत की पेट में पलता है ये ‘खजाना’, ढूंढने वाला बन जाता है करोड़पति, मात्र दो महीने में बदल देता है किस्मत

Karnataka govt to formulate new SOP for mega events, celebrations

प्लेन की सबसे आरामदायक सीट कौन सी है? एयर होस्टेस ने बताया, यहां बैठने वालों का सुकून से कटता है सफर!

Leave a Comment