छोटे बच्चों के स्कूल में पढ़ाने का तरीका हुआ वायरल, लोगों को पसंद आया तो बोले, ‘इंग्लिश भी पढ़ाइए!’

Last Updated:

एक वायरल वीडियो में एक छोटे बच्चों के स्कूल में एक मैडम बहुत ही रोचक तरीके से बच्चों को हिंदी की मात्राएं सिखा रही हैं. लोगों को भी मैंडम को बच्चों को पढ़ाने का यह रोचक तरीका बहुत पसंद आया है. इस लोगों ने इच्छा…और पढ़ें

छोटे बच्चों के स्कूल में पढ़ाने का तरीका हुआ वायरल, लोगों को पसंद आया!

लोगों को स्कूल में मैडम के पढ़ाने का तरीका बहुत ज्यादा पंसद आया. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • मैडम का हिंदी सिखाने का तरीका वायरल हुआ.
  • वीडियो में बच्चों को मात्राएं सिखाते दिखाया गया.
  • लोगों ने इंग्लिश भी सिखाने की इच्छा जताई.

छोटे बच्चों को पढ़ाना आसान काम नहीं हैं. सबसे बड़ी चुनौती पढ़ाई को रोचक बनाते हुए बच्चों का मन पढ़ाई में लगवाना ही होती है. यूं तो बड़े और अमीरों के स्कूलों में बच्चों को कई सुविधाएं दी जाती हैं और उनके मनोरंजन या खेलकूद आदि के भी कई साधन होते हैं. लेकिन ऐसा हमारे देश के सरकारी स्कूलों में देखने को नहीं मिलता है. ऐसे में हमारे सरकारी स्कूल में बच्चों की रुचि का भार भी उनके शिक्षकों पर आ जाता है. कई बार कुछ शिक्षक बहुत ही रोचक तरीके से बच्चोंको पढ़ाते दिखते हैं. एक वायरल वीडियो में ऐसा ही कुछ दिख रहा है, इसमें एक मैडम बहुत ही दिलचस्प तरीके से बच्चों को हिंदी की मात्राएं सिखा रही हैं.

सफेद बोर्ड में सुंदर लिखाई
वीडियो में सबसे पहले हमें एक सफेद बोर्ड दिखाई देता है. इसमें बोर्ड पर घड़ी की तरह गोलाकार में मात्राएं में लिखी हैं और वहीं घड़ी की एक कांटे की तरह एक घूमने वाला कांटा भी है. इसके ऊपर “क” अक्षर लिखा है. यह सब सुंदर नीले रंग से लिखा है. बोर्ड में ऊपर बायीं तरफ लाल रंग से सजावट भी दिखाई दे रही है.

घड़ी के अंदाज में बाहखरी
वहीं बोर्ड पर ऊपर “बाहखरी मात्रा को ज्ञान” लिखा है. इसके बाद हम देखते हैं कि बच्चा कांटा घुमाना शुरू करता है. और वह बोलना भी शुरू कर देता है. वह पहले क बोलता है, फिर कांटें के खिसका कर क को आ की मात्रा के साथ लगा देता है और “का” अक्षर का उच्चारण करता है. इस तरह से वह कांटे को खिसकाते हुए आगे बढ़ते हुए क के साथ मात्राएं जोड़ जोड़ कर अक्षर बोलने लगता है.

Related Content

AIADMK councillors slam DMK for ignoring people’s interests’

यहां लड़की पर लुटाए जाते हैं पैसे, कंगाल तक हो जाता है दूल्हा, ये रिवाज बना देता है दुल्हन को मालामाल!

Banks in Telangana target 32% higher credit disbursements to ₹8.58 lakh crore in FY26 

Leave a Comment