Last Updated:
दो पक्षियों की लड़ाई में लोमड़ी ने हमला किया, लेकिन सीगल बच निकला. वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. लोग मानते हैं कि काला पक्षी सीगल को लोमड़ी के खतरे से आगाह कर रहा था.

पक्षियों की लड़ाई के बीच आ गया खतरनाक जानवर. (फोटो: Twitter/AMAZlNGNATURE)
आपने एक कहावत तो सुनी होगी, दो बिल्लियों की लड़ाई में बंदर रोटी ले भागता है. अक्सर ऐसा होता है कि दो लोगों के आपसी झगड़े में कोई तीसरा मौके का फायदा उठा लेता है. इसकी वजह से उन दो लोगों को भी कोई फायदा नहीं होता और तीसरे की बल्ले-बल्ले हो जाती है. ऐसा ही नजारा एक वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है, जिसमें दो पक्षियों की लड़ाई में एक खतरनाक जानवर को हमला करने का मौका मिल जाता है, जो छुपकर झाड़ियों में बैठा था. पर किस्मत उसके साथ नहीं थी क्योंकि एक बड़ा उलटफेर हो जाता है और पक्षियों की जान बच जाती है.
ट्विटर अकाउंट @AMAZlNGNATURE पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक चिड़िया बगीचे की जमीन पर सुस्ता रही है. ये एक सीगल पक्षी लग रहा है. अचानक हवा में उड़ते हुए एक काले रंग का पक्षी उस सीगल के ऊपर हमला करता है और उससे झगड़ने लगता है. उसी बीच झाड़ी में एक लोमड़ी छुपी बैठी रहती है. वो अचानक झाड़ियों के बीच से हमला कर देती है और उस सीगल के पंख को मुंह से कपड़ लेती है, पर तभी बड़ा उलटफेर हो जाता है. सीगल की चीख और पंखों की फड़फड़ाहट से लोमड़ी उसे छोड़ देती है और सीगल वहां से भाग निकलती है. इस तरह लोमड़ी के हाथों से उसका शिकार छूट जाता है.
Sorry but what the actual earth is going on??? pic.twitter.com/TV7xoiT32H
— Nature is Amazing (@AMAZlNGNATURE) May 22, 2025
Leave a Comment