Last Updated:
अमेरिका के फ्लोरिडा में एक कपल ने ड्राइव-थ्रू से खाना ऑर्डर किया, जिसमें ‘Help’ लिखा मिला. गर्लफ्रेंड ने पुलिस को फोन किया और सोशल मीडिया पर राय मांगी. पोस्ट वायरल हो गई.

वेटर ने बिल पर लिख दी चौंकाने वाली बात. (फोटो: Reddit/r/Weird)
आपने कई ऐसे रेस्टोरेंट देखे होंगे, जिसमें ड्राइव-थ्रू की सुविधा होती है, यानी लोग अपनी कार से आते हैं, रेस्टोरेंट के बाहर मौजूद खिड़की से अपना खाना ऑर्डर करते हैं, पार्सल लेते हैं और चले जाते हैं. उन्हें गाड़ी से उतरकर अंदर जाने की जरूरत ही नहीं होती. इससे वक्त बचता है और रेस्टोरेंट में भीड़ नहीं लगती. एक कपल भी हाल ही में अमेरिका के एक रोस्टोरेंट पहुंचे जहां के ड्राइव-थ्रू से उन्होंने खाना ऑर्डर किया. रेस्टोरेंट की महिला वेटर ने उन्हें उनका पार्सल, बिल के साथ सौंप दिया. मगर उसके ऊपर ऐसी चीज लिख दी, जिसे पढ़कर गर्लफ्रेंड दंग रह गई और उसने फौरन पुलिस को फोन करना ठीक समझा. हालांकि, उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लोगों से राय मांगी कि क्या उसका सोचना सही है या नहीं?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है, r/Weird. इस ग्रुप पर यूजर @frickmeplease ने हाल ही में एक फोटो शेयर की और लोगों से राय मांगी कि उसे पुलिस को फोन कर देना चाहिए या नहीं? फोटो में फ्रेडी नाम के फास्टफूड रेस्टोरेंट का बर्गर और बिल नजर आ रहा है. बिल से पता चल रहा है कि ये रेस्टोरेंट फ्लोरिडा के लेक वेल्स में मौजूद है. तारीख है 11 मई 2025, यानी कुछ दिन पहले का ही ये वाकया है. महिला ने भी 11 दिन पहले ही इस फोटो को पोस्ट किया है.
Should I call the cops?
byu/frickmeplease inWeird
Leave a Comment