यहां लड़की पर लुटाए जाते हैं पैसे, कंगाल तक हो जाता है दूल्हा, ये रिवाज बना देता है दुल्हन को मालामाल!

Last Updated:

वायरल हो रहे वीडियो में अपनी शादी में दूल्हा होने वाली दुल्हन पर पैसे लुटाता है. वो भी तब तक, जब तक दुल्हन मुस्कुराए नहीं. इस चक्कर में दूल्हा कंगाल तक हो जाता है, उसके पॉकेट के सारे पैसे खर्च हो जाते हैं. लेकि…और पढ़ें

Weird: यहां पर दुल्हन पर लुटाते हैं पैसे, मुस्कुराने के बाद रुकता है सिलसिला!

दुनियाभर के अलग-अलग देशों में शादी से जुड़ी कई अजीबोगरीब परंपराएं हैं, जिनके बारे में जानकर हैरानी होती है. इनमें से कहीं पर सुहागरात के दिन दुल्हन की मां कमरे में मौजूद रहती है, तो कहीं पर शादी के तीन दिन तक शौच करने पर प्रतिबंध है. वहीं, किसी जगह पर दुल्हन को किडनैप करने का रिवाज है. शादी से जुड़ी ऐसी ही एक रिवाज का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक दूल्हा अपने होने वाली दुल्हन पर पैसे लुटा रहा है. इस चक्कर में दूल्हा कंगाल तक हो जाता है, लेकिन दुल्हन मालामाल हो जाती है. ऐसा कहा जा रहा है कि दूल्हे को तब तक पैसे देने होते हैं, जब तक दुल्हन मुस्कुराए नहीं.

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @asoebi_styles पर शेयर किया गया है. वीडियो के ऊपर कैप्शन में लिखा है, ‘परंपरा है कि दूल्हे को पैसे छिड़ककर दुल्हन के चेहरे पर मुस्कान लाना होता है, लेकिन दुल्हन तैयार होकर आई थी.’ आप देखेंगे कि वेडिंग हॉल में दुल्हन बन-संवरकर कुर्सी पर बैठी हुई है. उसका चेहरा बिल्कुल गंभीर है. वीडियो में दूल्हा उसके ऊपर पैसे न्योछावर कर रहा है. वेडिंग हॉल में मेहमानों की भीड़ लगी हुई है. दूल्हा धीरे-धीरे करके दुल्हन को पैसे दे रहा होता है. दुल्हन उन पैसों को देखती रहती है, लेकिन उसके चेहरे पर जरा सा भी मुस्कान नहीं आता. दूसरी ओर दूल्हा पहले एक-एक नोट देता है. इसके बाद जब हाथ में रखे पैसे खत्म हो जाते हैं, तो वह बैग खोलता है.

Related Content

मेट्रो में अंडरवियर बैग लेकर सफर करता शख्स, वीडियो वायरल

National Farmers’ Party launched in Kottayam, with focus on Catholic support

Anokhi Shaadi | स्टेज पर आई दुल्हन फूट-फूटकर रोने लगी, बोली ये शादी नहीं करूंगी, कारण जानकर हैरान हैं लोग

Leave a Comment