सुबह सोकर उठा लड़का, पैंट पर दिखा हरा निशान, इंटरनेट पर फोटो डालकर पूछा सवाल, मिला चौंकाने वाला जवाब!

Last Updated:

लड़के ने पैंट पर हरे निशान का कारण जानने के लिए रेडिट पर फोटो पोस्ट की. यूजर्स ने कई चौंकाने वाले जवाब दिए, जिनमें चार्जिंग केबल से रिसाव का सुझाव भी शामिल था.

सुबह सोकर उठा लड़का, पैंट पर दिखा हरा निशान, इंटरनेट पर फोटो डालकर पूछा सवाल!

शख्स की पैंट पर हरा निशान था जो काफी विचित्र लग रहा था. (फोटो: Reddit/r/Weird)

हमारे हाथ अक्सर ऐसी घटना घट जाती है जिसका जवाब या कारण हमें भी नहीं पता होता. चूंकि इंटरनेट पर हर चीज का जवाब होता है, तो लोग उन घटनाओं का जिक्र इंटरनेट पर करते हैं और लोगों से उसका जवाब मांगते हैं. एक लड़के ने भी ऐसा ही किया. एक दिन वो सुबह सोकर उठा, तो उसने गौर किया कि उसकी पैंट पर एक हरा निशान है. उसे उस निशान का कारण भी नहीं पता चला. उसके आसपास कोई ऐसी चीज नहीं थी जो पैंट पर गिर गई हो. इस वजह से लड़के ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की और लोगों से जवाब मांगा. यूजर्स ने जो जवाब दिए वो काफी चौंकाने वाले हैं क्योंकि बहुत से लोगों ने तो उसके बारे में सोचा भी नहीं होगा.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है, r/Weird. इस ग्रुप पर करीब 1 हफ्ते पहले यूजर @Gazers22 ने एक फोटो पोस्ट कर के लोगों से मदद मांगी. इस फोटो में उसका पैर दिख रहा है. पैंट के ऊपर एक हरे रंग का गोल निशान बना है. लड़के ने बताया कि वो सुबह सोकर उठा तो उसे पैंट पर ये अजीबोगरीब दाग दिखा जो हरे रंग का है. उसने कहा कि वो निशान शरीर पर और कहीं भी नहीं है, सिर्फ वहीं है.

I woke up and found this weird dark green stain on my pants. No where else just there.
byu/Gazers22 inWeird

Related Content

Alia Bhatt dazzles in a white gown, makes dreamy red carpet debut at the Cannes Film Festival

मेट्रो में अंडरवियर बैग लेकर सफर करता शख्स, वीडियो वायरल

National Farmers’ Party launched in Kottayam, with focus on Catholic support

Leave a Comment