Last Updated:
ऑस्ट्रेलिया के एडलेड में एक मकान मालिक ने बाथरूम के दरवाजे पर नहाने के नियम लिखे नोट चिपकाए, जिससे किरायेदार हैरान हो गए. मकान मालिक की सख्ती पर लोगों ने उसे ट्रोल किया.

बाथरूम पर चिपका है अजीबोगरीब नोट. (फोटो: Reddit)
आजकल किराये के मकान मिलना काफी मुश्किल है. मकान अगर मिल भी गया तो मकान मालिक से नहीं जमती. कई बार मकान मालिक इतनी अजीबोगरीब हरकतें करते हैं कि उसे देखकर किरायेदार हैरान हो जाते हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के एक मकान मालिक के चर्चे हैं, जिसने अपने किराये के मकान में बाथरूम के दरवाजे पर हाथ से लिखकर एक कागज चिपकाया जिसमें उसने बाथरूम में नहाने के नियम-कानून लिखे थे. ये पढ़कर किराये का मकान लेने की सोच रहे किरायेदारों का सिर चकरा गया.
मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के एडलेड में एयरपोर्ट के पास एक किराये का मकान मिल रहा है. ये घर 19 मई से उपलब्ध था. बैचलर के लिए ये $200 प्रति हफ्ते की दर से मिल रहा था और कपल के लिए $280 पर हफ्ते के हिसाब से उपलब्ध था. इस लिहाज से घर का किराया बैचलर के लिए करीब 44 हजार रुपये महीना तो कपल के लिए 61 हजार रुपये महीना है.
ऑस्ट्रेलिया का ये घर किराये पर मिल रहा है. (फोटो: Reddit)
बाथरूम के दरवाजे के बाहर चिपकाया नोट
एक यूजर ने इस घर की फोटोज को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर पोस्ट किया और लोगों को इससे जुड़ी अजीबोगरीब चीजों के बारे में बताया. सबसे ज्यादा अजीब बात है कि किचन में सीसीटीवी कैमरा लगा है. पर बाथरूम के बाहर जो नोट चिपका है वो उससे भी ज्यादा अजीब लग रहा है. इस नोट में लिखा है कि नहाते वक्त पीठ को टाइल की ओर करें जिससे आपका चेहरा दरवाजे की तरफ हो. इस तरह बाहर पानी नहीं गिरेगा. इसके साथ ही नोट में लिखा है कि नहाते वक्त दरवाजे को धीरे और पूरा चिपकाकर बंद करें. इसके अलावा नहाने के बाद फर्श को वाइपर से साफ करना भी जरूरी है.
लोगों ने मकान मालिक को किया ट्रोल
लोगों ने जब ये पढ़ा तो कहा कि ये तो किसी जेलर से भी ज्यादा सख्त इंसान लग रहा है. ऐसे मकान मालिक को कई नहीं झेलना चाह रहा है, इस वजह से लोग घर से दूरी बना ले रहे हैं. डेली मेल के अनुसार एक यूजर ने कमेंट में लिखा- बहुत से लोग इस मौके को भी ले लेंगे क्योंकि किराये के घर मिलना बहुत मुश्किल है. आपको बता दें कि मकान मालिक एक 74 साल का शख्स है. वो अपनी बेटी के लिए इस प्रॉपर्टी की देखरेख करता है. उसने कहा कि बाथरूम का दरवाजा खराब न हो, इस वजह से ये नोट चिपकाया गया है.
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें
Leave a Comment