मेट्रो में अंडरवियर बैग लेकर सफर करता शख्स, वीडियो वायरल

Last Updated:

एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मेट्रो में अंडरवियर से बना बैग लेकर सफर कर रहा है. वीडियो को 44 लाख व्यूज मिल चुके हैं और लोग हैरान हैं.

मेट्रो में सफर कर रहा था शख्स, अचानक उसके बैग पर गई लोगों की नजर!

शख्स ने अंडरवियर से बैग बना लिया. (फोटो: Instagram/dopaminegain)

आजकल लोग एक्सेसरी के नाम पर कुछ भी लेकर घर से बाहर निकल लेते हैं. एक्सेसरी यानी वो चीजें जो आपके कपड़े के साथ मौजूद होती है. बैग, बेल्ट, या सजावट का कोई और सामान. फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियां भी ऊटपटांग चीजें एक्सेसरी के नाम पर बना देती हैं और लोग भी सिर्फ ब्रांड का नाम देखकर उन्हें खरीद लेते हैं. हाल ही में एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जो ऐसी ही अजीब चीज लेकर मेट्रो में सफर करता नजर आ रहा है. पहली नजर में देखने पर शायद आपकी नजरों के सामने से वो चीज गुजर जाए, पर जब आप एक बार उस शख्स के बैग को देख लेंगे, तब आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.

इंस्टाग्राम अकाउंट @dopaminegain पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक मेट्रो का सीन देखने को मिल रहा है. ये वीडियो चीन या जापान में से कहीं का लग रहा है. पहले तो आपको वीडियो बिल्कुल आम लगेगा. पर फिर जब आप शख्स के बैग को देखेंगे तो दंग हो जाएंगे. वो इसलिए क्योंकि शख्स का बैग असल में पुरुषों की अंडरवियर है. उसकी इलास्टिक से एक बड़ी इलास्टिक बंधी है जिसे उसने अपने कंधे पर डाला है, जिसके जरिए बैग टंगा हुआ है.

Related Content

महिला का चोरी हो गया था फोन, नई सिम लेने पर आने लगे धमकी भरे मैसेज, पढ़ा तो डर के मारे उड़े होश!

Where does the RBI’s surplus come from? | Explained

Man got distracted after seeing woman alone in train | Man want to touch woman body secretly in train | अकेली महिला को ट्रेन में देख बहका शख्स, चुपके से करने लगा टच, लेकिन हो गया बदनाम!

Leave a Comment