महिला ने बनाया सहकर्मियों संग घूमने का प्लान, पहुंचा सिर्फ 1 शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा, दोनों ने कर ली शादी!

Last Updated:

समांथा ने ट्विटर पर अपनी लव स्टोरी शेयर की, जिसमें सहकर्मी संग हाइकिंग के बाद शादी हुई. पोस्ट वायरल हुई और लोगों ने हजारों कमेंट्स किए. उनकी कहानी ने कई लोगों को प्रेरित किया.

सहकर्मी बन गया जीवनसाथी, महिला ने सोशल मीडिया पर सुनाई अपनी लव स्टोरी

महिला की लव स्टोरी सुनकर लोग भावुक हो जा रहे हैं और अपनी कहानी भी बता रहे हैं. (फोटो: Twitter/samanthabhassan)

आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी, जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है, हम सिर्फ उन्हें पूर्ण करने के माध्यम होते हैं. कब, कौन, किसे और कहां मिल जाए, ये पहले से तय रहता है. इसी वजह से हमें कई बार ऐसी जगहों पर भी प्यार मिल जाता, जहां सबसे कम उम्मीद होती है. एक महिला की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जिसने एक छोटा सा पोस्ट सोशल मीडिया पर लिखकर अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया. उसकी कहानी लोगों को इतनी पसंद आई कि पोस्ट वायरल होने लगा. महिला ने बताया कि उसका सहकर्मियों संग घूमने का प्लान था. पर सिर्फ 1 शख्स पहुंचा. दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने शादी कर ली.

ट्विटर यूजर समांथा (@samanthabhassan) ने करीब 5 साल पहले, यानी 2020 में एक ट्वीट किया था, जो इतना वायरल हुआ कि उसपर हजारों लोगों ने कमेंट किया. इस ट्वीट में उसने अपनी छोटी सी लव स्टोरी का जिक्र किया था, जिसे सुनकर लोग उसकी बलाएं लेने लगे, क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि उसके प्यार को किसी की बुरी नजर लगे.

ट्विटर पर महिला का पोस्ट वायरल हो रहा है. (फोटो: Twitter/samanthabhassan)

महिला ने सुनाई अपनी कहानी
महिला ने लिखा- “7 साल पहले मैं एक छोटी कंपनी में काम करती थी जिसमें सिर्फ 15 लोगों की टीम थी. मैंने अपने सारे को-वर्कर्स को एक फ्राइडे इमेल भेजा, जिसमें मैंने उन्हें वीकेंड पर हाइकिंग पर जाने का न्योता दिया. सिर्फ एक शख्स पहुंचा. वो वेब-डेव टीम का कर्मचारी था जिससे मेरी शायद ही कभी बात हुई थी. आज हमारी शादी की छठी सालगिरह है और हम एक बार फिर हाइकिंग पर जा रहे हैं.” महिला ने कमेंट में अपनी और पार्टनर की एक और फोटो पोस्ट की और लोगों को अच्छे कमेंट्स लिखने के लिए धन्यवाद दिया. जाहिर है कि दोनों ने एक दूसरे के साथ उस दिन हाइकिंग की, जिससे उनके बीच दोस्ती बढ़ी और फिर दोस्ती से प्यार होने में उन्हें वक्त नहीं लगा. इसके बाद दोनों एक दूसरे से इतना प्यार करने लगे कि शादी के बंधन में बंध गए. महिला की ये छोटी सी लव स्टोरी लोगों को बहुत आकर्षित कर रही है.

सालों बाद भी पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं लोग
10 लाख से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है और हजारों लोगों ने कमेंट किया. आलम ये है कि अब तो ये पोस्ट अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जैसे रेडिट पर भी वायरल हो रहा है. कई लोगों ने कहा कि उनके साथ भी ऐसा ही अनुभव हुआ था. एक ने कहा कि जरूर वो शख्स पहले से ही महिला से प्यार करता था, इसी वजह से हाइकिंग पर जाने के लिए आ पहुंचा. एक ने कहा कि उसे भी ऐसी ही प्रेम कहानी चाहिए.

authorimg

Ashutosh Asthana

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

सहकर्मी बन गया जीवनसाथी, महिला ने सोशल मीडिया पर सुनाई अपनी लव स्टोरी

Related Content

Waterlogged roads, fallen trees: How rain battered Delhi | Pics

Miss World Controversy : मिस इंग्लैंड मैगी ने मिस वर्ल्ड छोड़ा, आयोजकों पर गंभीर आरोप.

Southwest monsoon to reach Maharashtra soon, conditions favourable for 2 to 3 days: IMD

Leave a Comment