शौक हो तो ऐसी…लग्जरी कार को तीन मंजिला छत के ऊपर कराया फिक्स, देखने वालों की लग रही है भीड़

Last Updated:

Ajab Gajab news: झारखंड में बोकारो के संजय शर्मा ने अपनी होंडा सिटी कार को छत पर फिक्स करवा कर सबको हैरान कर दिया है. यह आइडिया उन्हें पंजाब यात्रा के दौरान आया था. अब यह घर लैंडमार्क बन गया है.

X

 छत

 छत पर मोजूद कार की तस्वीर 

हाइलाइट्स

  • संजय शर्मा ने छत पर होंडा सिटी कार फिक्स करवाई.
  • कार को छत पर सेट करने में दो महीने लगे.
  • छत वाली कार से ऑनलाइन डिलवरी में सुविधा हुई.

बोकारो: झारखंड के बोकारो में इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों के बीच एक कार चर्चा का विषय बन गई है. बता दें कि बोकारो जिले के चीरा चास के एक तीन मंजिला मकान के छत पर खड़ी लाल रंग की होंंडा सिटी कार ने सबको हैरान कर दिया है.

कार की है जबरदस्त दीवानगी

इस अनोखे कदम के पीछे घर के मालिक संजय शर्मा हैं, जिन्हें कार के प्रति दीवानगी बचपन से है. ऐसे में लोकल 18 से खास बातचीत में संजय शर्मा ने बताया कि यह आइडिया उन्हें पंजाब यात्रा के दौरान आया था. जब उन्होंने लोगों के मकानों की छत पर जीप और दूसरी गाड़ियों के मॉडल सजे हुए देखे थे.

संजय शर्मा ने बताया कि उन्होंने सोचा कि क्यों ना बोकारो में भी कुछ अलग किया जाए. उन्होंने अपनी पुरानी कार होंडा सिटी को छत पर फिक्स करवा दिया. ताकि डेकोरेशन के साथ दुसरे लोग भी संरक्षित हों और आसपास चीरा चास के लोग उनके घर को लैंडमार्क की तौर पर पहचानें.

छत पर फिक्स करवाया होंडा सिटी कार

संजय शर्मा बताते हैं कि इस कार को छत पर सेट अप करने में करीबन दो महीने का समय लगा और इसके लिए उन्होंने एक्सपर्ट कारीगरों की मदद ली, जिन्होंने पहले कार को अलग-अलग हिस्सों में काटा. फिर उसे सावधानीपूर्वक छत पर फिक्स करवाया. इसे छत पर लगाने में उन्हें लगभग 20,000 रुपये खर्च करना पड़ा.

ऑनलाइन डिलवरी वालों को हुआ फायदा

वहीं, परीवार की प्रतिक्रिया को लेकर संजय ने बताया की शुरुआत में उनकी पत्नी ने फिजूलखर्ची मानकर उनसे नाराज रहती थी, लेकिन बाद में कार छत पर सज जाने के बाद उन्होंने भी अपना खूब समर्थन दिया है. वहीं, पड़ोसी की प्रतिक्रिया को लेकर उन्होंने कहा कि अब आसपास के लोग भी छत वाली कार बोलकर ऑनलाइन डिलवरी का समान मंगवाते हैं. और उनके लिए भी सुविधाजनक लैंडमार्क बन गया है.

वहीं, संजय शर्मा ने आगे भविष्य को लेकर कहा कि उनका लक्ष्य कार में लाइट लगवाना है. ताकि रात में यह खूबसूरत तरीके से चमके और लोगों आकर्षित करे.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

शौक हो तो ऐसी…होंडा सिटी कार को मकान के छप पर कराया फिक्स, देखें Video

Related Content

UPSC CSE 2025 In Pics: Candidates appear for Civil Services Prelims examination

विदेशी ने पूछा सबसे गंदा देश, जब लिया गया भारत का नाम, उसने दिखाई हमारे देश की चौंकाने वाली तस्वीरें!

Overnight heavy rains threw life out of gear in Kerala; IMD issues red alerts for five districts

Leave a Comment