Man got distracted after seeing woman alone in train | Man want to touch woman body secretly in train | अकेली महिला को ट्रेन में देख बहका शख्स, चुपके से करने लगा टच, लेकिन हो गया बदनाम!

Last Updated:

ट्रेन में सो रही अकेली महिला को देखकर एक शख्स बहक गया और चुपके से उसे टच करने की कोशिश करने लगा. लेकिन अचानक महिला की नींद खुल गई. उसने तुरंत इस घटना की तस्वीर खींच ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उसे बदनाम कर दि…और पढ़ें

अकेली महिला को ट्रेन में देख बहका शख्स, चुपके से करने लगा टच, जानिए फिर क्या?

सांकेतिक तस्वीर.

भारतीय रेल को देश की लाइफलाइन कहा जाता है. प्रतिदिन लाखों लोग रेलगाड़ी से यात्रा करते हैं. न केवल रेल टिकटें सस्ती हैं, बल्कि सुविधाएं भी अच्छी हैं और अधिकांश यात्राएं आरामदायक हैं. लेकिन महिलाओं की सुरक्षा यहां अब भी सवालों के घेरे में है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी घटनाएं शेयर होती रहती हैं, जिन्हें देखकर किसी का भी खून खौल उठता है. हाल ही में घटी एक ऐसी ही घटना चर्चा में है, जहां एक महिला के साथ ट्रेन में यात्रा के दौरान अभद्र और शर्मनाक व्यवहार किया गया. सोशल मीडिया पर उस घटना से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिस महिला के साथ ये घटना घटित हुई, उसने खुद इसकी तस्वीरें खींचकर रेडिट पर शेयर कर दी. बताया जाताहै कि महिला जब ट्रेन के ऊपरी बर्थ पर सो रही थी, तभी अचानक उन्हें नीचे की बर्थ से एक अनजान हाथ आता हुआ महसूस हुआ.

सोशल मीडिया साइट रेडिट पर महिला ने फोटो के साथ अपनी कहानी भी शेयर की. पोस्ट के मुताबिक, मुंबई की एक रेल यात्रा के दौरान एक महिला ऊपरी बर्थ पर आराम कर रही थी, तभी उसे अचानक लगा कि कोई उसकी तरफ हाथ बढ़ा रहा है. उसने नीचे देखा तो पाया कि नीचे की बर्थ पर बैठा एक पुरुष उसकी तरफ हाथ उठाए हुए है. पहले तो लगा कि वह शायद सो रहा है, लेकिन जल्द ही साफ हो गया कि वो शख्स अकेली महिला को देखकर बहक गया था और चुपके से टच करना चाहता था. वो महिला को अनुचित तरीके से उसे छूने की कोशिश कर रहा था. लेकिन महिला ने तुरंत होशियारी दिखाई और उसकी हरकत की फोटो खींच ली और वीडियो बना लिया. इसके बाद उसने उस पुरुष को हाथ हटाने को कहा. पास में मौजूद एक अन्य यात्री ने भी महिला का साथ दिया. आखिरकार, उस पुरुष ने माफी मांगकर हाथ पीछे खींच लिया.

This is totally insane
byu/Dapper-Kangaroo6334 inindianrailways

Related Content

बुंदेलखंड में फेमस है ट्री मैन, 80 साल की उम्र में लगाए 3.5 लाख पौधे, बच्चों की तरह करते हैं परवरिश

Heavy rains lash parts of Kodagu and Mysuru region, normal life thrown out of gear

Alia Bhatt channels modern rajkumari in a saree, steals the limelight at Cannes Film Festival

Leave a Comment