Last Updated:
एक महिला का मोबाइल ही चोरी नहीं हुआ. जब उसने अपने गायब फोन को ट्रैक किया तो वह अमेरिका से चीन तक पहुंच गया था. पर बात यहीं नहीं रुकी. नया फोन और नई सिम लेने के बाद भी उसे धमकी भरे संदेश आने लगे जिन्हें पड़ कर त…और पढ़ें

हैरानी की बात ये है कि फोन चोरी होने के बाद महिला को धमकी भरे संदेश भी आने लगे थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)
हाइलाइट्स
- महिला का फोन चोरी होकर चीन पहुंचा
- नई सिम पर धमकी भरे मैसेज आने लगे
- पुलिस मामले की जांच कर रही है
फोन चोरी होना किसी के लिए बड़ी बात हो जाती है कि क्योंकि आज के समय में फोन पर हमारी निर्भरता तो बढ़ ही रही है. फोन के अंदर ऐसी जानकारी होती है जिसके दुरुपयोग संभव है और उस जानकारी को बहुत ही महंगे दामों पर भी ब्लैक मार्केट में बेचा जा सकता है. वहीं हैकर्स बिना फोन चुराए भी लोगों को ब्लैकमेल या फिर केवल डिजिटल अरेस्ट जैसे कारनामों को भी अंजाम देते पाए जा रहे हैं. लेकिन अमेरिका की एक महिला के अजीब सा ही मामला हो गया. पहले तो उसका फोन चोरी हुआ. ट्रैकिंग पर पता चला कि वह तो चीन पहुंच गया है. फिर कुछ दिनों में ही उसके पास धमकी भरे मैसेज आने लगे कि उसे दी गई लिक्स पर क्लिक करना होगा, नहीं तो उसकी जानकारी बेच दी जाएगी.
पहले मोबाइल हो गया चोरी
अमेरिके के नॉर्थ कैरोलीना की रहने वाली मारिन ब्लेक के साथ जो घटना हुई वह बहुत ही अनोखी नहीं लगती है. खास तौर से उसके मोबाइल के गायब या चोरी हो जाने तक को नहीं. आम लोगो की तरह ब्लेक ने भी मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट लिखाई. यहां तक कि उस फाइंड माय ऐप का इस्तेमाल कर फोन को ट्रैक भी किया कि वह कहां है. उसे पता चला कि उसका फोन पहले तो मियामी चला गया और उसके बाद चीन के शेनझेंग इलाके तक पहुंच गया.
केवल चोरी तक नहीं रुकी बात
औपचारिक जरूरी कार्यवाहियों के बाद ब्लेक ने भी अपनी पुरानी सिम ब्लॉक करवाई और एक नया फोन और नई सिम ले ली. जाहिर है इतना सब हो जाने के बाद ब्लेक का काम अब आगे बढने का था. लेकिन यहां उसके सामने एक नई समस्या आ गई, जिसके बारे में उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था.
आज केवल मोबाइल ही चोरी नहीं होते हैं. बल्कि हैकर्स उनसे बहुत सारी जानकारी तक निकाल लेते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)
धमकी भरे मैसेज
अचानक ही ब्लेक के नए फोन पर धमकी भरे मैसेज आने लगे कि उसके पुराने फोन से निकाली गई जानकारी का दुरुपोग किया जाएगा. कई बार भेजे गए संदेशों में उससे कहा गया कि अगर उसने भेजी गई लिंक्स पर क्लिक नहीं किया, तो उसके फोन से मिली तमाम जानकारी को ब्लैक मार्केट में बेच दिया जाएगा.
पुलिस की जांच
जाहिर है कि ब्लैक ने इन लिंक्स पर क्लिक नहीं लेकिन पुलिस में रिपोर्ट जरूर लिखवा दी. स्थानयीय पुलिस मामले की जांच कर रही है. वह खास तौर से चोरों का मकसद जानने की पड़ताल कर रही है. अमेरिका में ही नहीं दुनिया के कई देशों में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं और भारत भी इससे अछूता नहीं हैं. हैकर्स फोन मिलते हैं मालिक से पैसे वसूलने के तरीके तलाशने लगते हैं.
यह भी पढ़ें: शख्स ने शरीर पर लगाई ऐसी जुगाड़, छूने भर से दूसरों को लगे बिजली के झटके, लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन!
आजकल फोन में लोगों के पास कुछ ज्यादा ही संवदेनशील जानकारियां होती हैं. लोग ऑनलाइन पेंमेंट के अलावा, घर और परिजनों की तस्वीरें, पहचान पत्र, संवेदनशील लेकिन जरूर दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी आदि भी मोबाइल पर रखने लगे हैं. वैसे तो यह सब कुछ कामों को आसान करने के लिए ही किया जाता है. लेकिन अगर पूरा का पूरा फोन चोरी हो जाए तो यह सारी जानकारी हासिल करना बहुत ही मुश्किल काम नहीं रह जाता है.

As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training…और पढ़ें
As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training… और पढ़ें
Leave a Comment